महाराष्ट्र सियासत: संजय राउत की किताब पर सियासी बवाल, एकनाथ शिंदे बोले- बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा छोड़ PM मोदी पर लगा रहे हैं आरोप

- संजय राउत की किताब पर सियासी बवाल
- PM मोदी पर लगा रहे हैं आरोप- एकनाथ शिंदे
- कहा- 'मोदी और बालासाहेब की विचारधारा एक'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद संजय राउत की किताब 'नरकतला स्वर्ग' (स्वर्ग में नरक) को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी नेता इस किताब की जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, अब इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी बड़ा बयान दिया है। शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था, लेकिन अब उनकी ही पार्टी के लोग उनकी विचारधारा को छोड़कर पीएम मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
'बालासाहेब ने खुलकर किया था मोदी का समर्थन'
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में शिंदे ने कहा- बालासाहेब ठाकरे ने नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन किया था। पीएम मोदी हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले और देशभक्त नेता हैं। जब वे गुजरात के सीएम थे, तब बालासाहेब ने उनका साथ दिया, क्योंकि वे जानते थे कि मोदी देश को आगे ले जाएंगे। आज देश और महाराष्ट्र को उनकी जरूरत है। बालासाहेब हमेशा मोदी और अमित शाह के साथ खड़े रहे।
'मोदी और बालासाहेब की विचारधारा एक'
शिंदे ने कहा, "मोदी जो करते हैं, खुलकर करते हैं। छुपकर काम करना उनकी फितरत नहीं। देश को आगे बढ़ाने और पाकिस्तान को जवाब देने का काम सिर्फ पीएम मोदी ने किया। बालासाहेब की भी यही राष्ट्रवादी सोच थी।" उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधते हुए कहा, "ये लोग बालासाहेब की नकली आवाज निकालते हैं और उनकी विचारधारा को छोड़ने का पाप कर रहे हैं। इसीलिए ऐसी किताब निकालकर बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं।"
'मोदी ने लिया आतंकियों से बदला'
शिंदे ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा- पहलगाम में बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले पाकिस्तानी आतंकियों से मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया। पाकिस्तान के एयरबेस को तहस-नहस कर दिया। पूरी दुनिया ने भारत की ताकत ‘ब्रह्मोस’ देखी। ऐसे पीएम पर आरोप लगाना गलत है। देश की जनता और जवान मोदी के साथ हैं।
"जनता समझदार, देगी जवाब"
शिंदे ने कहा कि देश की जनता समझदार है और वह पीएम मोदी के साथ खड़ी है। संजय राउत की किताब पर मचे विवाद के बीच शिंदे का यह बयान महाराष्ट्र की सियासत में नया तूफान ला सकता है।
Created On :   17 May 2025 10:46 AM IST