Rajnath Singh Jammu Kashmir Visit: पाकिस्तान के परमाणु बमों को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'IAEA को सौंपनी चाहिए बमों की निगरानी'

पाकिस्तान के परमाणु बमों को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कहा- IAEA को सौंपनी चाहिए बमों की निगरानी
  • जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
  • पाकिस्तान के न्यूक्लिर बम को लेकर दी प्रतिक्रिया
  • पाकिस्तान के बमों की निगरानी आईएईए को सौंपने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (15 मई) को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। मंत्री राजनाथ सिंह ने बादामी बाग छावनी में गिराए गए पाकिस्तान की गोलीबारी के अवशेषों का निरीक्षण भी किया है। उन्होंने जवानों के बीच पहुंचकर कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि, आप लोगों के बीच आकर मैं बहुत ही ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। साथ ही पाकिस्तान के परमाणु बमों को आईएईए की निगरानी में लाना चाहिए।

राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'इस विषम परिस्थिति में, आप सबके बीच आकर, आज मैं, बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं I हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। मैं अभी भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं लेकिन उससे पहले तो भारत का नागरिक हूं। रक्षा मंत्री के साथ-साथ, मैं आज, भारत के नागरिक के रूप में भी आपका आभार प्रकट करने आया हूं।'

पाकिस्तान के परमाणु बमों को लेकर क्या कहा?

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'मैं दुनिया से पूछना चाहता हूं कि, आईएईए (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) को पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों को निगरानी में लेना चाहिए।' साथ ही उन्होंने शहीद हुए जवानों को नमन किया और कहा कि, 'जवानों की शहादत को नमन और पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की स्मृति को नमन करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल जवान जल्द ठीक हो जाएं।'

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि, 'ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की तरफ से चलाई गई, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 35-40 वर्षों से भारत सरहद पार से चलाये जा रही आतंकवाद का सामना कर रहा है। आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। पहलगाम में आतंकवादी घटना को अंजाम देकर भारत के माथे पर चोट पहुंचाने का काम किया, भारत की सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने भारत के माथे पर वार किया, हमने उनकी छाती पर घाव दिए हैं। पाकिस्तान के ज़ख्मों का इलाज इसी बात में है कि वह भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे, अपनी ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ न होने दे।'

पाकिस्तान गया आईएमएफ के पास कर्ज मांगने- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'रही बात पाकिस्तान की, तो वह देश तो, मांगते-मांगते अपनी जहालत से एक ऐसी हालत में आ गया है, कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है, कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है। अभी आपने सुना ही होगा, कि कैसे वह फिर एक बार, IMF के पास कर्ज मांगने गया। वहीं, दूसरी तरफ हमारा देश है, कि हम, आज उन देशों की श्रेणी में आते हैं, जो IMF को फंड देते हैं, ताकि IMF गरीब देशों को कर्ज दे सकें।'

Created On :   15 May 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story