रक्षा मंत्री की धमकी: 'कोई हरकत की तो हिस्ट्री बदल देंगे', विजयदशमी के मौके पर राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज यानि गुरुवार को विजयदशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर राजनीतिक गलियारों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को याद कर पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से कोई हरकत की गई, तो उसका इतना करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास बदल जाएगा। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि राजनाथ सिंह ने क्या-क्या कहा?
पाकिस्तान को खुली धमकी
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल संयुक्त रूप से और सतर्कतापूर्वक भारत की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। यदि सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से कोई हिमाकत की जाती है तो उसका इतना कठोर जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले रक्षा मंत्री?
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर भारतीय सेना की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि यह हमारी सशस्त्र सेनाओं की एकजुटता ही थी जिसने ऑपरेशन सिंदूर को रिकॉर्ड समय में अंजाम दिया। आज के इस अवसर पर, मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए अपने वीर जवानों और अधिकारियों को विशेष बधाई भी देना चाहता हूं। आपकी रणनीति, आपके साहस और आपके सामर्थ्य ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत हर परिस्थिति में दुश्मन को परास्त करने में सक्षम है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी का साहस, आप सभी का पराक्रम, भारत की संप्रभुता और अखंडता की इसी प्रकार रक्षा करता रहेगा।
शक्ति के तीन स्तंभ हैं- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना, ये तीनों सेवाएं हमारी शक्ति के तीन स्तंभ हैं। जब ये तीनों सेवाएं मिलकर काम करेंगी, तभी हम हर चुनौती का प्रभावी ढंग से सामना कर पाएंगे। हमारी सरकार अपनी सेनाओं की एकजुटता पर लगातार जोर दे रही है।
Created On :   2 Oct 2025 12:48 PM IST