महाराष्ट्र में भीषण हादसा: विरार में 4 मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा गिरा, 2 लोनों की मौत, बचाव अभियान जारी

- महाराष्ट्र में बड़ा हादसा
- 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहने से मचा हाहाकार
- 2 की मौत, 11 लोगों का रेस्क्यू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। विरार में 4 मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिरा गया। इस हादसे में 2 लोनों की मौत हो गई जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। वहीं, 11 लोगों को इमारत के मलबे से रेस्क्यू किया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा बुधवार (27 अगस्त) सुबह हुआ। जानकारी मिलते ही, पुलिस और बचाव दल फौरन मौके पर पहुंचा और टीम लोगों के रेस्क्यू में जुट गई। इस वक्त भी ऑपरेशन जारी है।
11 लोगों का रेस्क्यू
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर प्रमोद कुमार सिंह ने हादसे से जुड़ी अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही हैं। रात 12 बजे हमें जिला प्रशासन से इमारत गिरने की सूचना मिली। तुरंत हमारी टीमों ने घटनास्थल पर कार्रवाई शुरू कर दी। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि 5 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। अब तक यहां से 11 लोगों को बचाया जा चुका है। (बचाव अभियान में) आज और कल पूरा दिन लग सकता है।
दरियागंज इमारत हादसा
आपको बता दें कि, हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी एक भीषण हादसा हुआ था। दरियागंज में एक इमारत के गिरने से 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।
Three people died when a building collapsed under Daryaganj Police Station limits today. The bodies have been moved to LNJP. Civic authorities, including DDMA, have been informed and rescue efforts are underway. Legal action will be taken after verification of facts: Delhi Police
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Created On :   27 Aug 2025 9:50 AM IST