Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिन्दूर' की सफलता के बाद सामने आए पहलगाम पीड़ितों के रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

- 'ऑपरेशन सिन्दूर' की सफलता के बाद
- सामने आए पहलगाम पीड़ितों के रिएक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार की आधी रात तरीब 1:44 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर को इंडियन एयर फोर्स की ओर से किया गया। पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया और कम से कम 90 आतंकी मारे गए। जिसके बाद से पूरा देश जोश में है। वहीं अब पहलगाम पीड़ित लोगों के रिएक्शन भी आने शुरु हो गए हैं। पीड़ितों ने इस ऑपरेशन का खुलकर स्वागत किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग केंद्र सरकार की तारीफ की।
पहलगाम पीड़ितों ने 'ऑपरेशन सिन्दूर' पर कही ये बात
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, “ऑपरेशन का नाम सुनकर मैं बहुत रोई। यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।” वहीं, जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, “आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों के सिंदूर मिटाए, उसके बाद यह करारा जवाब है...इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।”
#WATCH पुणे: #OperationSindoor | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, "ऑपरेशन का नाम सुनकर मैं बहुत रोई...यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है..." pic.twitter.com/NQwZebbuEr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कही ये बात
इस बीच पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। और जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है।"
पुणे | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने #OperationSindoor पर कहा, "आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों के सिंदूर मिटाए, उसके बाद यह करारा जवाब है...इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती… pic.twitter.com/FWik53gAVB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
संजय द्विवेदी ने कही ये बात
वहीं शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी का बयान भी सामने आया है जिन्होंने कहा, "मैं लगातार खबरें देख रहा हूं। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द समझा। जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म किया है, उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं... जब से हमने यह खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है।"
#WATCH | कानपुर: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने #OperationSindoor पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। यह मेरे पति… pic.twitter.com/se9rqrAj8D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी संगीता और उनके बेटे कुणाल के बयान भी सामने आए हैं। संगीता गणबोटे ने कहा, "इन्होंने जो कार्रवाई की है वो एकदम सही किया है और ऑपरेशन का नाम सिंदूर देकर महिलाओं को सम्मान भी दिया है।"
#WATCH | #OperationSindoor | #PahalgamTerroristAttack में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा "मैं लगातार खबरें देख रहा हूं। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द समझा। जिस तरह से भारतीय सेना ने… pic.twitter.com/2etMCNzzYs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
वहीं, कुणाल गणबोटे ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, “हमने जो प्रतिशोध लिया है ये एकदम सही है और ये होना ही चाहिए था। हम सभी इसी चीज की प्रतीक्षा कर रहे थे हम भारत सरकार से बहुत उम्मीद लगकर बैठे थे तो ये बिल्कुस सही किया। इन्होंने ऑपरेशन का नाम भी बिल्कुल सही दिया है 'सिंदूर' नाम देकर पीएम मोदी ने सभी महिलाओं को सम्मान दिया है।”
#WATCH पुणे (महाराष्ट्र): पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी संगीता गणबोटे ने #OperationSindoor पर कहा, "इन्होंने जो कार्रवाई की है वो एकदम सही किया है और ऑपरेशन का नाम सिंदूर देकर महिलाओं को सम्मान भी दिया है..." pic.twitter.com/Mt2xCnoG1A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
इस आतंकी आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की मां आशा का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, “ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं, जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है...सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटे।”
#WATCH करनाल (हरियाणा): पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की मां आशा ने #OperationSindoor पर कहा, " ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं, जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है...सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते… pic.twitter.com/YNlQBjxXgd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
Created On :   7 May 2025 2:56 PM IST