Sambhal Car Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल कार हादसे पर जताया दुख, मृतकों और घायलों को सहायता राशि देने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल कार हादसे पर जताया दुख, मृतकों और घायलों को सहायता राशि देने की घोषणा
  • संभल कार एक्सीडेंट पर पीएम मोदी ने जताया दुख
  • सहायता राशि देने की घोषणा
  • ऐसे हुआ कार हादसा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल कार हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है और मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। जिसमें मरने वालों के परिवार को दो-दो लाख और जख्मी लोगों को 50-50 हजार रूपए की मदद दी जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि उत्तर प्रदेश के संभल में हुई दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने परिवार को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की मैं कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

ऐसे हुई दुर्घटना

बीते शुक्रवार शाम को थाना जुनावई क्षेत्र के इंटर कॉलेज की दीवार से बोलेरो टकरा गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी। अचानक बोलेरो बेकाबू हो गई थी। जिसके कारण ये हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में सवार सभी यात्री संभल के ग्राम हरगोविंदपुर के बताए जा रहे हैं। हादसे के शिकार हुए लोग जिला बदायुं के बिल्सी बाराज लेकर जा रहे थे।

दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत

अचाकन गाड़ी अनियंत्रित हुई और जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक हुआ कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, जिसमें दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोगों को गंभीर अवस्था में नजदीक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में दूल्हे समेत आठ लोगों के मरने की खबर मिली है।

Created On :   5 July 2025 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story