Pahalgam Attack: 'आतंकवादियों को चुकानी पड़ेगी कीमती, सरकार को पूरा समर्थन...', राहुल गांधी ने एक बार फिर अपना स्टैंड किया क्लियर

आतंकवादियों को चुकानी पड़ेगी कीमती, सरकार को पूरा समर्थन..., राहुल गांधी ने एक बार फिर अपना स्टैंड किया क्लियर
  • राहुल गांधी ने एक बार फिर अपना स्टैंड किया क्लियर
  • राहुल गांधी ने कहा- आतंकवादियों को चुकानी पड़ेगी कीमती
  • आतंकी हमले में मारे गए पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद बुधवार शाम को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "आज मैं कानपुर गया था और आंतकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं जिन्होंने ये किया है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमने कहा था कि जो हुआ है वो स्वीकार्य नहीं है। पूरा विपक्ष सरकार को समर्थन करेगा और हम भी समर्थन दे रहे हैं।

राहुल गांधी ने अपना स्टैंड किया क्लियर

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना है। पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है। हमारा 100% समर्थन सरकार के साथ है। परिवार ने पीएम मोदी के लिए एक संदेश दिया है, उन्होंने कहा है कि उनके बच्चे को 'शहीद' का दर्जा दिया जाए।

राहुल गांधी ने कहा कि आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उस परिवार के बेटे को बहुत ही निर्मम तरीके से मारा गया। इस हमले में 28 लोगों को बेहद क्रूर तरीके से मारा गया और बहुत से लोग घायल हुए हैं।मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। चाहे वो जहां भी हों, उन्हें कीमत चुकानी होगी। हमें आतंकियों को ढुलमुल तरीके से नहीं, बल्कि पूरी मजबूती के साथ करारा जवाब देना है, ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है।

पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी

इससे पहले बुधवार दोपहर को पीड़ित परिवार से राहुल गांधी ने मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, " पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और उसमें हमें चर्चा करनी चाहिए।"

Created On :   30 April 2025 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story