ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा, 50 से ज्यादा लोगों की हुई मौत,रेल मंत्रालय ने किया 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान

ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा, 50 से ज्यादा लोगों की हुई मौत,रेल मंत्रालय ने किया 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बालासोर से एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई हैं। जानकारी के मुताबिक, एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। पहले हावड़ा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, फिर मालगाड़ी कोरोमंडल से टकराई। इससे पहले सिर्फ कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टकराने की बात सामने आ रही थी। इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 लोग जख्मी बताएं जा रहे हैं। इनमें से 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। जानकारी के मुताबिक, सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए और कुल 15 बोगी बेपटरी हुए हैं। फिलहाल राहत-बचाव कार्य के लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ एनडीआरएफ की 5 टीमें जुटी हैं।

रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कल हादसे वाली जगह पर जाएंगे। इस बीच रेल मंत्रालय की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है। इस बीच मृतकों के परिवार को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल को 2 लाख जबकि घायल लोगों (Minor Injury) को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। इसके अलावा NDRF की 32 लोगों की एक और टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा गया है। उधर, ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि लोगों को ले जाने के लिए करीब 50 एंबुलेंस लगाई गई हैं लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में बसें लगाई जा रही हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, "मैंने अभी रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा की। कल सुबह घटनास्थल का दौरा करूंगा।"

हेल्पलाइन नंबर जारी हुए

- इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286

- हावड़ा: 033-26382217

- खड़गपुर: 8972073925, 9332392339

- बालासोर: 8249591559, 7978418322

- कोलकाता शालीमार: 9903370746

- रेलमदद: 044- 2535 4771

- चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा भी लिया और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

इसलिए हुआ हादसा

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है, जिससे पता चलता है कि ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी। ट्रेन हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन दोनों ट्रेनें एक ही लाइन पर आ गई थीं। अब इसमें गलती किसकी है, इसकी जांच की जा रही है।

(खबर अपडेट हो रही है)

Created On :   2 Jun 2023 2:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story