मौसम अपडेट: देश के उत्तरी हिस्से में बरस रहा है बारिश का कहर, जानें कैसा रहने वाला है आज के मौसम का हाल?

- उत्तराखंड में बादल फटने से मचा हाहाकार
- दिल्ली के अलावा अन्य उत्तर भारत के हिस्से में भारी बारिश का दौर हो सकता है जारी
- मौसम विभाग के ताजा अपडेट के बारे में जानें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत के उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। साथ ही बादल फटने से लोगों की परेशानियां बहुत ही ज्यादा बढ़ गई हैं। पहाड़ों पर कई जगह लैंडस्लाइड जैसी परेशानियां भी सामने आ रही हैं। वहीं, देश की राजधानी के बारे में जानें तो दिल्ली में भी आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के भी कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ बाढ़ जैसे हालात भी देखने को मिल सकते हैं।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर बादल छाए हुए हैं। साथ ही कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है। बारिश होने के चलते थोड़ी सी उमस भी बढ़ी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। लगातार हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिलता रहेगा।
उत्तराखंड में बादल फटने से परेशानी
उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं, बीते दिन बादल फटा था, जिससे भारी परेशानी खड़ी हो गई है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जैसी घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। लोगों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है और चेतावनी भी जारी की गई है कि नदियों के पास वाले इलाकों में ना जाएं। साथ ही नदियों के किनारे से दूर रहें। साथ ही लगातार बचाव जारी है।
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर कई जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन उन जगहों पर बारिश होने के ज्यादा आसार हैं, जहां पर पहले से ही नदियां उफान पर हैं।
यूपी-बिहार में बारिश का कहर
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। यूपी-बिहार में मानसून एक्टिव है और जलभराव जैसी स्थिति भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अगस्त के बाद से भारी बारिश में थोड़ा रुकाव देखने को मिल सकता है। वहीं, बिहार में मानसून और ज्यादा एक्टिव है और करीब 25 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Created On :   6 Aug 2025 11:24 AM IST