पहलगाम हमला: 'इंच-इंच जमीन से आतंकवाद को मिटा देंगे...', केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

इंच-इंच जमीन से आतंकवाद को मिटा देंगे..., केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान
  • कहा- इंच-इंच जमीन से आतंकवाद को मिटा देंगे
  • कहा- पहलगाम हमले का चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा। ये नरेंद्र मोदी का भारत है।

अमति शाह ने आगे कहा- आज कोई ये ना समझ ले कि हमारे 27 लोगों को मारकर वो ये लड़ाई जीत गए हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हर व्यक्ति को जवाब भी मिलेगा और जवाब लिया भी जाएगा। उन्होंने कहा- कोई कायराना हमला करके सोचता है कि ये हमारी जीत है तो ये समझ ले कि चुन-चुन कर बदला होगा। ये नरेंद्र मोदी का भारत है।

इंच-इंच भूमि से आतंकवाद को मिटा देंगे- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- आज फिर से ये संकल्प याद दिलाना चाहता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, चाहे वामपंथी उग्रवाद हो या फिर कश्मीर का मुद्दा अगर कोई कायराना हरकत करता है तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इंच-इंच भूमि से आतंकवाद को मिटा देंगे। लामबंद होकर दुनिया के सभी देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं। जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा तब तक उनको दंड दिया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- मैं सक्सेना जी को धन्यवाद करता हूं क्योंकि मैं यहां बहुत साल पहले आया था तब मैंने यहां ढेर सारा कूड़ा, दुर्गंध और कीचड़ देखा था लेकिन आज ऐसा लगता है मैं यहां आया ही नहीं था क्योंकि यमुना की इस तट पर, कालिंदी घाट पर कोई सुंगध के साथ बैठ सके ये कल्पना करना बड़ी बात थी। यमुना का शुद्धिकरण दिल्लीवासियों के लिए और सभी देशवासियों के लिए बहुत ही महत्व रखता है।

Created On :   1 May 2025 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story