2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift का रेडी मॉडल स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च

2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift: Spy Shots Reveal More Details
2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift का रेडी मॉडल स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च
2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift का रेडी मॉडल स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift जल्द ही इंडिया में लॉन्च होगी। हाल ही में नई सिआज का प्रोडक्शन रेडी मॉडल कैमरे में कैद हुआ है जो बिना केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ दिखाई दिया है। यह कार नैक्सा ब्लू कलर में देखी गई है और इस कार के सिर्फ मास्क, लोगो और बैजिंग पर टेप लगाया गया था। कार में लगे प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स को देखकर पता चलता है कि यह सिआज का टॉप मॉडल अल्फा है। इस कार को बिना केमुफ्लैग स्टीकर्स के देखा गया है इसका सीधा मतलब है कि कंपनी नई सिआज फेसलिफ्ट को हमारे अनुमानित समय से पहले ही लॉन्च कर सकती है। फिलहाल यही अनुमान लगाया जा रहा है कि मारुति सुजुकी नई सिआज को इंडिया में त्योहारों के समय लॉन्च करेगी।

 

2018 Maruti Suzuki Ciaz

 

ये भी पढ़ें : 28 जून को लॉन्च होगा Audi Q5 का पेट्रोल वेरिएंट, कार में फीचर्स की भरमार

मारुति सुजुकी ने नई 2018 सिआज में सबसे बड़ा बदलाव कार के इंजन में किया है और अनुमान है कि कंपनी इस कार के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देगी जो फिलहाल बेचे जा रहे 1.4-लीटर इंजन को रिप्लेस करेगा। कार का डीजल वेरिएंट 1.3-लीटर DDiS इंजन के साथ आएगा जो स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल तकनीक से लैस है। मारुति नई कार के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है और संभवतः इस कार के इंजन को 4-स्पीड ऑटोमैटिक गिरयबॉक्स से भी लैस कर सकती है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है जो कार के लॉन्च के समय ही पता चलेंगी।

ये भी पढ़ें : BMW 6 Series Gran Turismo का डीजल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

 

2018 Maruti Suzuki Ciaz

 

ये भी पढ़ें : Nissan Kicks जल्द होगी इंडिया में लॉन्च, जानें कार के बारे में सबकुछ

यह पहली बार नहीं जब इस कार को बिना केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ देखा गया है, 2018 मारुति सुजुकी सिआज इसी महीने बिना किसी स्टीकर के सामने आई थी जिसमें इस कार के ज्यादातर अपडेट दिखाई दिए थे। कंपनी ने नई सिडान को बहुत सारे अपडेट्स के साथ बाजार में उतारने का प्लान बनाया है और कार में नई क्रोम बॉर्डर वाली अपडेटेड ग्रिल लगाई गई है। इसके साथ ही कार में LED DRL वाला अपडेटेड हैडलैंप्स भी दिए हैं। कार में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, क्रोम डोर हैंडल, बदले हुए LED टेललैंप्स और नए रिफ्लैक्टर के साथ अपडेटेड पिछला बंपर लगाया है। पिछली बार दिखी स्पाय फोटोज में कार का अपडेटेड केबिन भी सामने आया था जिसमें कई सारे नए फीचर्स कार में दिखे थे।

ये भी पढ़ें : Yamaha Aerox 155 इंडिया में शोरूम में डिस्पले हुई

 

2018 Maruti Suzuki Ciaz

Created On :   27 Jun 2018 3:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story