स्लो ओवर रेट के लिए काटे जायेंगे टीम के अंक, कप्तान नहीं होंगे सस्पेंड

Captains wont be suspended for slow over rates anymore says ICC
स्लो ओवर रेट के लिए काटे जायेंगे टीम के अंक, कप्तान नहीं होंगे सस्पेंड
स्लो ओवर रेट के लिए काटे जायेंगे टीम के अंक, कप्तान नहीं होंगे सस्पेंड
हाईलाइट
  • आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से हो जाएगा नियम लागू
  • टेस्ट मैच में निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने पर काटे जायेंगे टीम के अंक
  • पहले साल में दो बार धीमी ओवरगति होने पर कप्तान को कर दिया जाता था निलंबित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कप्तानों के निलंबन को लेकर नया फैसला लिया है। अब धीमी ओवर गति के लिए सिर्फ कप्तान को सजा नहीं मिलेगी, बल्कि पूरी टीम के अंक काटे जाएंगे। अब तक एक साल में दो बार धीमी ओवरगति के लिए कप्तान को निलंबित कर दिया जाता था। जानकारी के अनुसार इस नियम को आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से लागू किया जाएगा।

आईसीसी ने एक बयान में कहा,  "विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैचों में अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो हर ओवर की एवज में उसके दो प्रतिस्पर्धा अंक काटे जाएंगे। आईसीसी ने कहा, "कप्तानों को अब इसके लिए निलंबित नहीं किया जाएगा। सभी खिलाड़ी इसके लिए समान रूप से जिम्मेदार होंगे और समान सजा भुगतेंगे।" 

आईसीसी क्रिकेट समिति ने इस नियम को लेकर आईसीसी को सुझाव दिये थे, जिसके बाद बोर्ड ने सुझावों को मंजूरी दी। 2019 से 2021 तक चलने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 1 अगस्त (एशेज सीरीज) से शुरू हो रही है। जिसमें इस नियम को लागू किया जाएगा।

Created On :   19 July 2019 2:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story