नागपुर सहित देश के कई हिस्सों से कुंभ के लिए चलाई जाएंगी 20 विशेष ट्रेनें

Central Railway will run 20 special trains for Kumbh mela
नागपुर सहित देश के कई हिस्सों से कुंभ के लिए चलाई जाएंगी 20 विशेष ट्रेनें
नागपुर सहित देश के कई हिस्सों से कुंभ के लिए चलाई जाएंगी 20 विशेष ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इलाहाबाद में आयोजित कुंभ मेला में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मध्य रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई (एलटीटी) से गोरखपुर/झुसी (इलाहाबाद), पुणे-झुसी तथा नागपुर-इलाहाबाद के बीच 20 विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। 

मध्य रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि विशेष ट्रेन 01209 आगामी 21 जनवरी, 11 फरवरी एवं 4 मार्च 2019 को नागपुर से शाम 7.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।  विशेष ट्रेन 01210 आगामी 22 जनवरी, 12 फरवरी व 5 मार्च 2019 को इलाहाबाद से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन नारखेड़, पांढुर्णा, आमला, बैतुल, इटारसी, पिपरिया, गडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवर एवं मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक एसी 2, दो एसी 3, 11 स्लीपर व 4 सामान्य (चालू) कोच होंगे। ट्रेन नंबर 01115 के लिए आरक्षण 11 जनवरी 2019 से तथा ट्रेन नंबर 01087, 01455 तथा 01209 के लिए आरक्षण विशेष शुल्क पर दिनांक 12 जनवरी 2019 से सभी आरक्षण केंद्रों पर एवं वेबसाईट प्रारंभ होगा।  

Created On :   10 Jan 2019 12:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story