चीनी प्रतिनिधि ने विकास का अधिकार साकार करने की अपील की

Chinese representative appealed for the right to development
चीनी प्रतिनिधि ने विकास का अधिकार साकार करने की अपील की
चीनी प्रतिनिधि ने विकास का अधिकार साकार करने की अपील की
हाईलाइट
  • चीनी प्रतिनिधि छन श्यू ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42वें सम्मेलन में 139 देशों की ओर से संयुक्त वक्तव्य जारी किया

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय के स्थायी चीनी प्रतिनिधि छन श्यू ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42वें सम्मेलन में 139 देशों की ओर से संयुक्त वक्तव्य जारी किया, जिसका शीर्षक विकास के अधिकार को पूरी तरह कार्यान्वित कर सभी लोगों को फायदा पहुंचाना है।

छन श्यू ने कहा, विकास जन समुदाय का अनन्त विषय है। उन्होंने कहा कि अब एकतरफावाद और संरक्षणवाद फैल रहे हैं, जिससे विभिन्न देशों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग पर बुरा असर पड़ा है। विभिन्न देशों में विकास असंतुलित और अपर्याप्त है। गरीबी और भुखमरी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। दुनिया में विकास के अधिकार का कार्यान्वयन निर्धारित स्तर तक नहीं पहुंचा। विभिन्न देशों को संयुक्त राष्ट्र विकास अधिकार घोषण पत्र के अनुसार विकास अधिकार के कार्यान्वयन को बढ़ाना चाहिए।

 

 

Created On :   14 Sep 2019 4:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story