डिएगो फोरलान ने पेशेवर फुटबाल से लिया संन्यास

Diego Forlan retired from professional football
डिएगो फोरलान ने पेशेवर फुटबाल से लिया संन्यास
डिएगो फोरलान ने पेशेवर फुटबाल से लिया संन्यास
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। उरुग्वे के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो फोरलान ने पेशेवर फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और एटलेटिको मेड्रिड के लिए खेल चुके हैं।

साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए फीफा विश्व कप में गोल्डन बूट अवार्ड जीतने वाले 40 साल के फोरलान ने इनके अलावा इंटर मिलान और विलारियल के लिए भी पेशेवर फुटबाल खेली है। एटलेटिको मेड्रिड के साथ उनका सफर अच्छ रहा था। इस दिग्गज खिलाड़ी ने मंगलवार को अपने संन्यास की घोषणा की।

टेलेमुंडो ने फोरलान के हवाले से लिखा है, यह मेरे लिए आसान नहीं रहा है, मैं नहीं चाहता था कि यह समय आए, लेकिन मैं जानता था कि यह समय आएगा। मैंने पेशेवर तौर पर फुटबाल न खेलने का फैसला किया है।

फोरलान ने अपने पेशेवर करियर अर्जेटीना में इंडिपेंडेंस के साथ शुरू किया था। इसके बाद वह जनवरी-2002 में मैनचेस्टर युनाइटेड गए। 2002-03 में उन्होंने मैनचेस्टर के साथ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीता। 2004 में वह विलारियल पहुंचे।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 2:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story