Encounter: बारामूला के सोपोर में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा

Encounter between security forces and terrorists in Jammu and Kashmir
Encounter: बारामूला के सोपोर में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा
Encounter: बारामूला के सोपोर में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ जारी
  • सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है
  • सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपे तीन आतंकियों को घेरा

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सोपोर इलाके में छिपे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा लिया है। आज (बुधवार) सुबह सोपोर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

बता दें कि आतंकियों के तलाश में सुरक्षा बल घर-घर सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। आतंकवादी की पहचान बशीर अहमद पोन्नू के रूप में की गई है। उसके सिर पर दो लाख रुपये का ईनाम था।साल 2007 में दिल्ली पुलिस ने इसी के साथी जेईएम के तीन अन्य आतंकवादी शाहिद गफूर, फयाज अहमद लोन, अब्दुल मजीद बाबा के साथ गिरफ्तार किया था। 
 

Created On :   17 July 2019 4:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story