पालकमंत्री बावनकुले के कॉटेज के बाहर जलाई गईं फाइलें

Files burned outside cottage of guardian minister Bawankule
पालकमंत्री बावनकुले के कॉटेज के बाहर जलाई गईं फाइलें
पालकमंत्री बावनकुले के कॉटेज के बाहर जलाई गईं फाइलें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रवि भवन में शनिवार को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के कॉटेज नं. 5 के पास बड़ी संख्या में फाइलें जलाई गईं। शासकीय आवास में फाइलें जलाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा है कि महत्वपूर्ण फाइलें यहां आग की भेंट चढ़ा दी गईं। शासकीय आवास में इस तरह कोई चीज या सामग्री जलाने पर रोक होती है, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर दस्तावेज व फाइलें जलाने के बावजूद किसी जिम्मेदार अधिकारी का इस पर ध्यान नहीं जाना कई सवाल खड़े करता है। पालकमंत्री बावनकुले को रविभवन में कॉटेज नं. 5 अलाट है। पालकमंत्री अक्सर यहां बैठकें करते हैं। कॉटेज के ठीक पास में दस्तावेज व फाइलें जलाने से तरह-तरह की चर्चा हो रही है। खास बात यह है कि शहर में इस तरह कचरा जलाने पर पाबंदी है।

गैरजरूरी कागज जलाए

पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के मुताबिक पांच साल से काफी कागज व दस्तावेज जमा हो गए थे। गैर जरूरी कागज व कचरा जलाया गया है। महत्वपूर्ण एवं जरूरी फाइलें व दस्तावेज संभाल कर रखी गई हैं। काफी कचरा व गैर जरूरी कागज, पेपर जमा हो गए थे, इसलिए कॉटेज की सफाई की गई और अनवांटेड कचरा कागज जलाए गए हैं। कोई महत्वपूर्ण फाइलें नष्ट नहीं हुई हैं। 

Created On :   3 Nov 2019 9:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story