फुटबाल : पेरू ने रोका ब्राजील का विजय रथ

Football: Peru stopped Brazils victory chariot
फुटबाल : पेरू ने रोका ब्राजील का विजय रथ
फुटबाल : पेरू ने रोका ब्राजील का विजय रथ

लॉस एंजेलिस (अमेरिका), 11 सितम्बर (आईएएनएस)। पेरू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार रात यहां ब्राजील के लगातार 17 मैचों से चले आ रहे विजय रथ को रोक दिया।

एक रोमांचक दोस्ताना मुकाबले में पेरू ने ब्राजील को 1-0 से शिकस्त दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जुलाई में हुए कोपा अमेरिका में ब्राजील ने पेरू को 3-1 से मात दी थी, लेकिन इस बार पेरू ने उलटफेर कर दिया।

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। ब्राजील ने मुकाबले में 56 प्रतिशत बॉल पजेशन रखा, लेकिन टीम गोल नहीं कर पाई। पहला हाफ गोल रहित समाप्त हुआ।

ब्राजील का पलड़ा दूसरे हाफ में भारी रहा, लेकिन पेरू ने भी समय-समय पर काउंटर अटैक किए जिसका लाभ उसे 85वें मिनट में मिला।

लुइस अब्राम ने गेंद पर शानदार नियंत्रण दिखाया और गोल करते हुए पांच बार की फीफा विश्व कप विजेता ब्राजील के प्रशंसकों को निराश कर दिया। पिछले एक साल में ब्राजील की यह पहली हार है।

Created On :   11 Sept 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story