पेट्रोल इंजन वाली वो 10 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

Here is 10 most fuel efficient petrol hatchbacks cars of India.
पेट्रोल इंजन वाली वो 10 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज
पेट्रोल इंजन वाली वो 10 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का कार बाजार माइलेज को लेकर कुछ ज्यादा ही सेंसटिव है, इसलिए देश में कार कंपनियां लगातार बेहतर माइलेज वाली गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं । एक तरफ डीजल है तो दूसरी तरफ पेट्रोल, हां कुछ हाइब्रिड कार भी हैं जिनका मार्केट फिलहाल भारत में ज्यादा नहीं है। अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो पहला ऑप्शन क्या होगा? हमारी आज की इस खास रिपोर्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे पेट्रोल से चलने वाली कारों की...  चलिए दिखाते हैं आपको भारत की कुछ बेहतर माइलेज देने वाली हैचबैक कारों को ।

 

ARAI यानी ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया  की लिस्ट के हिसाब से तो ऑडी सबसे बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंट कार है। हालांकि, ARAI के सर्टिफाइड माइलेज और असली माइलेज में फर्क होता है, लेकिन फिर भी इससे काफी हद तक आइडिया तो मिल ही जाता है । खैर, ऑडी छोड़िए कुछ बजट फ्रेंडली कार की बात करते हैं ।  

 

1. Datsun redi-GO

Image result for Datsun redi-GO

माइलेज  - 25.17km/l 

यदि माइलेज ही मसला है, तो डेटसन की रेडी-गो सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली कार है। 800 सीसी वाली कार इस कार में तीन सिलेंडर वाला इंजन है। ये इंजन 54 बीएचपी 72 एनएम ट्रॉक जनरेट करता है।  ARAI के मुताबिक ये कार 25.17km/l का माइलेज देती  है। इस कार का एक और वैरियंट आता है, जिसमें  तीन सिलेंडर वाला 1000 सीसी का इंजन होता है,  जो 67 बीएचपी और 91 एनएम ट्रॉक जनरेट करता है, लेकिन माइलेज की बात करें तो 22.5 km/l 

 

2. Renault Kwid

Image result for Renault Kwid

माइलेज  - 25.17km/l

माइलेज की बात हो और रेनो की क्विड का जिक्र न हो.....   रेनो की क्विड में 800सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 53 बीएचपी का पावर देता है ।  ये कार 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है । जल्द ही ये कार 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन और एएमटी वर्जन में भी लॉन्च होने वाली है । जिसका माइलेज 24.04 किलोमीटर प्रति लीटर है।

 

3. Maruti Alto 800

Image result for Maruti Alto 800

माइलेज  - 24.07 km/l

मारुती सुजुकी की अल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले अल्टो 800 को एक नए अंदाज़ में बाज़ार में उतारा है । मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं । वहीं इस कार के माइलेज को पिछले मॉडल की तुलना में 9 फीसदी बेहतर बनाया गया है । मारुति सुजुकी अल्टो 800 में 800 सीसी पेट्रोल इंजन लगा है जो 47 बीएचपी का पावर और 69Nm का टॉर्क देता है । कार 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है ।

 

4. Tata Tiago

Image result for Tata Tiago

माइलेज  - 23.84 km/l

टाटा ने अपनी टियागो को बाज़ार में उतारा है। टाटा टियागो का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो और ह्युंडई आई10 से है ।  कार में 1.2- लीटर का  रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है।  ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस  है।  कार के  इंजन में 84 बीएचपी का पावर है और ये इंजन 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती  है ।

 

5. Tata Nano GenX

Image result for Tata Nano GenX

माइलेज - 23.6 km/l

मशहूर कार टाटा नैनो का नाम भी इस लिस्ट में आता है।   टाटा नैनो जेनएक्स को कई बदलाव के साथ  बाजार में उतारा गया था। टाटा नैनो में 624 सीसी, 2-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 35 बीएचपी का पावर और 51Nm का टॉर्क देता है। ये कार 23.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

 

6. Maruti Celerio

Image result for Maruti Celerio

माइलेज  -  23.1 km/l

मारुति सुजुकी सेलेरियो को सबसे पहले पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था। मारुति सुजुकी सेलेरियो भारत की पहली हैचबैक कार थी जिसे एएमटी (AMT) से लैस किया गया था। बाद में कंपनी ने इस कार के डीज़ल वर्जन को भी बाज़ार में उतारा।  मारुति सुजुकी सेलेरियो के पेट्रोल वैरिएंट में 998 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 67 बीएचपी का पावर और 90Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।  और ये कार  23.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है ।

 

7. Maruti Baleno

Image result for Maruti Baleno

माइलेज- 21.4 km/l

अब बात मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो की। बलेनो में 1.2 लीटर का K-सीरीज का पेट्रोल इंजन आता है। जो 84 बीएचपी का पावर, 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड मेन्युल और 5 स्पीड CVT के साथ उपलब्ध है। ये कार 21.4  किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है ।

 

8. Hyundai Eon

Image result for Hyundai Eon

माइलेज- 21.1 km/l

इऑन, हुंडई की एंट्री लेवल कार है, जो 800 सीसी के 3 सिलेंडर वाले इंजन से लैस है। ये इंजन 54 बीएचपी का पावर जनरेट करती है। इस कार में 5 स्पीड मेन्युल गेयर बॉक्स है। ये कार 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है ।

 

9. Maruti Ignis

Image result for Maruti Ignis

माइलेज- 20.89 km/l

इग्निस, मारुती नेक्सा की प्रीमियम हैचबैक  का है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। ये कार 1.2 लीटर इंजन के साथ आती है, ये इंजन 82 बीएचपी का पावर और 113 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। ये कार भी 5 स्पीड मेन्युल और ऑटोमेटिक वर्जन के साथ आती है। इग्निस 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है ।

 

10. Datsun Go

Image result for Datsun Go

माइलेज- 20.63 km/l

डेटसन की गो, फीचर्स की कमी के चलते बाजार में नाम नहीं कमा सकी, भले ही ये कार अच्छा माइलेज देती हो। डेटसन की गो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 66 बीएचपी और 103 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करती है। 1 लीटर पेट्रोल में ये कार 20.63 किलोमीटर का सफर तय करती है। 

 

नोट : ऊपर दिए गए माइलेज के सभी आंकड़े एआरएआई (ARAI) के मानकों पर आधारित हैं

Created On :   28 Oct 2017 3:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story