IND VS SA 1st Test: पहले दिन भारत का स्कोर 202 रन, बतौर ओपनर रोहित ने जड़ा पहला टेस्ट शतक

India vs South Africa 1st Test:  IND VS SA, Live Updates, Live Commentary, Live Score, Virat Kohli, Faf du Plessis
IND VS SA 1st Test: पहले दिन भारत का स्कोर 202 रन, बतौर ओपनर रोहित ने जड़ा पहला टेस्ट शतक
IND VS SA 1st Test: पहले दिन भारत का स्कोर 202 रन, बतौर ओपनर रोहित ने जड़ा पहला टेस्ट शतक

डिजिटल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बुधवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 59.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 202 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 

रोहित पहली बार टेस्ट में ओपनिंग कर रहे हैं। बतौर ओपनर रोहित ने पहला टेस्ट शतक भी जड़ा है। इस के साथ ही रोहित के टेस्ट करियर में 4 शतक भी हो गए हैं। वहीं मयंक ने भी करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा। 

साउथ अफ्रीकी टीम एशिया में लगातार 8वें टेस्ट में टॉस जीतने में नाकाम रही। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का ये तीसरा मुकाबला है। इससे पहले भारत ने 2 टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया था। टीम इंडिया टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है। 

भारत और साउथ अफ्रीका पहली बार विशाखापट्टनम के वाईएसआर एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर आमने-सामने है। इससे पहले विशाखापट्टनम में एकमात्र टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 में खेला गया था। टीम इंडिया उस मैच में 246 रन से जीती थी। दोनों टीमों के बीच 2015 के बाद भारतीय मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ है। पिछली बार भारतीय टीम ने दिल्ली में 337 रन से जीत दर्ज की थी।

स्कोरकार्ड:

भारत की पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मयंक अग्रवाल नाबाद 84 183 11 2
रोहित शर्मा नाबाद 115 174 12 5

रन : 202/0, ओवर : 59.1, एक्स्ट्रा : 3.

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी : वर्नोन फिलैंडर: 11.1-2-34-0, कगिसो रबाडा: 13-5-35-0, केशव महाराज: 23-4-66-0, डेन पिएट: 7-1-43-0, सेनुरान मुथुसामी: 5-0-23-0.

टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

बेंच पर: कुलदीप यादव, शुभमन गिल, उमेश यादव और ऋषभ पंत।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थिउनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बवुमा, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलैंडर, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पिएट, कगिसो रबाडा।

बेंच पर: हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, जुबैर हम्जा।

Created On :   2 Oct 2019 6:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story