कपिल मिश्रा ने बताई अरविंद केजरीवाल और राम रहीम में ये समानता

कपिल मिश्रा ने बताई अरविंद केजरीवाल और राम रहीम में ये समानता
कपिल मिश्रा ने बताई अरविंद केजरीवाल और राम रहीम में ये समानता
कपिल मिश्रा ने बताई अरविंद केजरीवाल और राम रहीम में ये समानता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम में समानता बताई है। AAP विधायकों द्वारा दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि जिस कमरे में मुख्य सचिव को मारा गया वह केजरीवाल की गुफा थी। यहां उनकी सीक्रेट डीलिंग होती है और बहुत ही कम लोगों को यहां आने की इजाजत होती है। गौरतलब है कि पिछले साल डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम के डेरे की तलाशी लेने पर भी एक सीक्रेट गुफा का रहस्य खुला था। इस गुफा में बाबा की सीक्रेट डीलिंग होती थी। इस गुफा का रास्ता लड़कियों के हॉस्टल तक भी जाता था।

कपिल मिश्रा ने बाबा की इसी गुफा से तुलना अरविंद केजरीवाल के कमरे से करते हुए लिखा, "Sources - जिस कमरे में मुख्य सचिव को मारा गया उसे "केजरीवाल की गुफा" कह सकते हैं। वहाँ कोई कैमरा, CCTV नहीं। केजरीवाल अपनी ज्यादातर "सीक्रेट डीलिंग" इसी कमरे में करते हैं। बहुत कम लोगों को इजाजत है इस कमरे में जाने की।"



मारपीट के इस मामले में अरविंद केजरीवाल द्वारा जस्टिस लोया केस के जिक्र पर भी कपिल मिश्रा ने निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "रात को घर बुलाकर मुख्य सचिव को धोया, पकड़े जाने पर रोते हो कहाँ गया जज लोया।"



इसी मामले में केजरीवाल द्वारा जस्टिस लोया मामले में अमित शाह से पूछताछ करने की मांग को लेकर भी कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "रात को वो मीटिंग अमित शाह ने बुलाई थी? CS को वहाँ क्या अमित शाह ने बुलाया था? आपके विधायको का दिमाग क्या अमित शाह ने हैक कर लिया था? आपकी जुबान और हाथ अमित शाह ने पकड़ लिए थे? जब बचने की ना दिखे कोई राह, तो बोलो ज़ुल्मी है अमित शाह।" 
 

Created On :   23 Feb 2018 5:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story