Kawasaki इन बाइक्स पर दे रही ₹ 3.5 लाख तक डिस्काउंट, जानें किन बाइक्स पर हैं डिस्काउंट

Kawasaki Offering Discounts Of Up To Rs 3.5 Lakh On ZX-14R and ZX-10R
Kawasaki इन बाइक्स पर दे रही ₹ 3.5 लाख तक डिस्काउंट, जानें किन बाइक्स पर हैं डिस्काउंट
Kawasaki इन बाइक्स पर दे रही ₹ 3.5 लाख तक डिस्काउंट, जानें किन बाइक्स पर हैं डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप Kawasaki की कोई सुपरबाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे बेहतर टाइम आपके लिए यही है। जापान की बाइक मैन्युफैक्चर कंपनी अपने कुछ बाइक मॉडल्स - ZX-10R, ZX-10RR और ZX-14R पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट कावासाकी के वर्ल्ड सुपरबाइक चैंपियनशिप में 100वीं बार जीत की खुशी में दिया जा रहा है। सबसे पहले कावासाकी निन्जा ZX-14R की बात करते हैं जिसपर कंपनी ने 3.5 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दिया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 20.87 लाख रुपए है। इसके साथ ही कावासाकी बाकी बाइक्स के साथ 81 हज़ार रुपए का एक्रापोविक एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम मुफ्त दिया जा रहा है।

Image result for Kawasaki ZX-14R

ये भी पढ़ें : थोड़ा सा सब्र और, रॉयल एनफील्ड की 650cc बाइक्स भारत में इस समय होंगी लॉन्च

कावासाकी बाइक्स पर यह ऑफर भारत में कंपनी की कुछ चुनिंदा डीलरशिप में ही दिया जा रहा है। कंपनी की दमदार बाइक ZX-10R और ZX-10RR में कंपनी ने 998cc का इन-लाइन 4 इंजन लगाया है। यह इंजन 197 bhp पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जो ज़रूरत से काफी ज्यादा है। ZX-10RR में कावासाकी ने बहुत सारे इलैक्ट्रॉनिक और इक्विपमेंट लगाए हैं जिन्हें इस बाइक को सिर्फ ट्रैप पर फोकस करने के लिए फिट किया गया है।

Image result for Kawasaki ZX-10R

ZX-10R की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 18.80 लाचा रुपए रखी गई है, वहीं  ZX-10RR के लिए दिल्ली में बतौर एक्सशोरूम कीमत आपको 21 लाख 90 हज़ार रुपए खर्च करने होंगे। दूसरी तरफ कावासाकी निन्जा ZX- 14R  एक बड़ी स्पोर्ट टूरर बाइक है और इसमें लगा इंजन 197 bhp पावर और 158 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में 1,441cc का इन-लाइन फोर इंजन दिया गया है। इस समय अगर आप किसी स्पोर्ट्स टूरर बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये डील आपको काफी ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए काफी है।

 

Image result for kawasaki zx-10rr 2018

Created On :   25 Nov 2017 4:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story