2018 Maruti Suzuki Ertiga टेस्टिंग के वक्त हुई स्पॉट, जानें कितनी जुदा है ये MPV

next-gen Maruti Suzuki Ertiga has been spotted testing in India.
2018 Maruti Suzuki Ertiga टेस्टिंग के वक्त हुई स्पॉट, जानें कितनी जुदा है ये MPV
2018 Maruti Suzuki Ertiga टेस्टिंग के वक्त हुई स्पॉट, जानें कितनी जुदा है ये MPV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी कुछ ही महीनों में अपनी नई MPV अर्टिगा लॉन्च करने वाली है। दूसरी जनरेशन मारुति सुजुकी अर्टिगा से इसी साल फरवरी में पर्दा हटाया गया था। पुराने मॉडल के मुकाबले बिल्कुल नई MPV प्रपोर्शन के मामले में आकार में बड़ी है। मारुति सुजुकी लगातार इस कार की टेस्टिंग कर रही है। कार की स्पाय फोटोज में दिखाई दिया है कि नई जनरेशन अर्टिगा की टेस्टिंग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ की जा रही है। इन फोटोज में कार का इंटीरियर भी सामने आ गया है और यह इंडोनेशिया में शोकेस किए गए मॉडल से मिलता-जुलता है। हालांकि इंडिया में जो कार मॉडल लॉन्च किया जाएगा उनमें कुछ फीचर्स अलग से दिए जाने वाले हैं।

 

ये भी पढ़ें : 2018 Suzuki Jimny जापान की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

कार में क्या नया होगा? 

मारुति सुजुकी ने इस MPV में थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन पॉड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बीजे और ब्लैक कलर के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। कार के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप इस कार में एड किए गए हैं। कार में नई बड़े आकार की ग्रिल, बड़े हैडलैंप क्लस्टर के साथ प्रोजैक्टर लाइट और LED DRLs के साथ नए रैपअराउंड टेललाइट्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने नई जनरेशन अर्टिगा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 100 bhp पावर जनरेट करता है, यह इंजन फिलहाल बिक रही अर्टिगा में लगे 1.4-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा। कंपनी ने नए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है।

ये भी पढ़ें : 2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift का रेडी मॉडल स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च

 

new maruti suzuki ertiga

 

ये भी पढ़ें : 2018 Mitsubishi Outlander लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

यह इंजन मारुति सुजुकी के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी संभवतः इसी इंजन को जल्द लॉन्च होने वाली सिआज फेसलिफ्ट और एस-क्रॉस में भी लगाने वाली है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी कार के डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं करने वाली और अर्टिगा डीजल के साथ 1.3-लीटर का DDiS इंजन लगाया जाएगा जो 89 bhp पावर जनरेट करने करने की क्षमता रखता है। फिलहाल बिक रहा ऑइल बर्नर इंजन अगले दो साल तक काम करेगा जबतक भारत में BS-VI नॉर्म्स लागू नहीं हो जाते। बाद में सुजुकी खुदके डेवेलप किए 1.5-लीटर डीजल इंजन से इसे रिप्लेस करेगी जो फिलहाल डेवेलप किया जा रहा है।

फोटो सोर्स : टीमबीएचपी.कॉम

Created On :   28 Jun 2018 3:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story