G-7 सम्मेलन में UN महासचिव से मिले मोदी, पर्यावरण और आतंकवाद पर हुई चर्चा

G-7 सम्मेलन में UN महासचिव से मिले मोदी, पर्यावरण और आतंकवाद पर हुई चर्चा
हाईलाइट
  • कश्मीर पर हो सकती है ट्रंप से बातचीत
  • फ्रेंच एयरफोर्स के विमान से पहुंचे मोदी
  • ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन से मिलेंगे मोदी

डिजिटल डेस्क, बिआरिट्ज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के बिआरिट्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत की, उन्होंने वहां यूनाइटेड नेशन (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान दोनों में पर्यावरण, आतंकवाद, वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के अलावा व्यापार, निवेश, रक्षा और सुरक्षा, और शिक्षा क्षेत्र पर मिलकर काम करने की चर्चा हुई।

इससे पहले पीएम मोदी फोन पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से बात कर चुके हैं। फ्रांस यात्रा में मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे, दोनों के बीच कश्मीर मुद्दे पर भी बात हो सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी फ्रेंच एयरफोर्स के विमान से बिआरिट्ज शहर पहुंचे हैं। वे एयर इंडिया के विमान से फ्रांस के बॉर्डेक्स तक गए थे।

फ्रांस के राष्ट्रपति से भी मिले मोदी

 

 

 

 

 

Created On :   25 Aug 2019 3:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story