साइना-सिंधु का पारंपरिक रुप से हुआ स्वागत, सीनियर चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा

Saina Nehwal and PV Sindhu to attend senior championship reached Nagpur
साइना-सिंधु का पारंपरिक रुप से हुआ स्वागत, सीनियर चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
साइना-सिंधु का पारंपरिक रुप से हुआ स्वागत, सीनियर चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु रविवार सुबह उपराजधानी पहुंच गईं। दोनों खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था निजी होटल में की गई है। हाल ही में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद नागपुर आए किदांबी श्रीकांत भी खिताब के सबसे बड़े दावेदार हैं। सभी खिलाड़ी विभागीय क्रीड़ा संकुल में जमकर पसीना बहाएंगे। खिलाड़ियों का होटल में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

साइना और सिंधू हो सकती है आमने-सामने

किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधू और साइना नेहवाल सहित शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी गुरुवार से शुरू हो रही सात दिवसीय सीनियर चैंपियनशिप में चुनौती देंगे। शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीकांत, ओलंपिक में रजत पदक विजेता सिंधू और साइना इस चैंपियनशिप में आकर्षण का खास केंद्र है। महिला सिंगल्स में साइना और सिंधू टूर्नामेंट के दौरान आमने-सामने हो सकती हैं। अन्य खिलाड़ियों में एचएस प्रणय, अजय जयराम, साई प्रणीत बी, समीर वर्मा, सौरभ वर्मा, पारूपल्ली कश्यप और डेनियल फरीद पुरुष सिंगल्स, जब्कि रितुपर्णा दास और अनुरा प्रभुदेसाई महिला सिंगल्स में अपना जौहर दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें- सिंधु के साथ फ्लाइट में "बदसलूकी", एयरलाइन ने आरोपों से किया इनकार


400 से ज्यादा खिलाड़ी दम दिखाएंगे दम

चैंपियनशिप में 29 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 400 से ज्यादा खिलाड़ी दम दिखाएंगे। टूर्नामेंट का 82वां सत्र 8 नवंबर तक होगा। जिसकी इनामी राशि 60 लाख रुपए है। पुरुष और महिला सिंगल्स विजेताओं और डबल्स जोड़ियों को दो-दो लाख रुपए, उपविजेताओं को डेढ़ -डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे।

कुछ खास बातें

  • प्री क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत, प्रणय, जयराम, साई प्रणीत, समीर, सौरभ, कश्यप और डेनियल फरीद को मिला सीधे प्रवेश 
  • सिंधू, साइना, रितुपर्णा और अनुरा महिला करेंगी सिंगल्स में अंतिम 16 से टूर्नामेंट की शुरुआत 
  • पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, मनु अत्री और रेड्डी बी, अजरुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक 
  • बीएआई रैंकिंग की शीर्ष जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मिला सीधे प्रवेश
  • महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में शीर्ष जोड़ियां करेंगी क्वार्टर फाइनल से टूर्नामेंट की शुरुआत

Created On :   5 Nov 2017 9:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story