सैनिक स्कूलों में आदिवासी छात्रों के लिए विज्ञान संकाय की मंजूरी

Science faculty facility for tribal students will in Sainik School
सैनिक स्कूलों में आदिवासी छात्रों के लिए विज्ञान संकाय की मंजूरी
सैनिक स्कूलों में आदिवासी छात्रों के लिए विज्ञान संकाय की मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 5 सैनिक स्कूलों में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए विज्ञान संकाय की 11वीं व 12वीं की कुल 8 कक्षाओं को मंजूरी दी है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने औरंगाबाद के बीड़ बायपास रेलवे स्टेशन के पास स्थित राष्ट्रमाता इंदिरा गांधी सैनिक स्कूल, बीड़ के राजुरी स्थित नवगन सैनिक विद्यालय और बुलढाणा के राजमाता जिजाऊ सैनिक स्कूल में 11वीं की एक-एक अतिरिक्त कक्षाओं की मंजूरी दी है।

बुलढाणा के कोलवड स्थित राजीव गांधी सैनिक स्कूल में 11वीं व 12वीं की एक-एक और कक्षाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। धुलिया के छत्रपति शिवाजी सैनिक स्कूल में 11वीं की दो और 12वीं की एक कक्षा को मंजूरी मिली है। सरकार ने कहा है कि इन कक्षाओं में आदिवासी विद्यार्थियों की संख्या 45 होनी चाहिए और इतने विद्यार्थी न होने पर सामान्य कक्षाओं में विद्यार्थियों को समायोजित किया जाए। इन स्कूलों में वर्ष 2014-15 से 11वीं की 6 कक्षाएं और वर्ष 2015-16 से 12वीं की 2 कक्षाएं शुरू हुई थीं।

Created On :   11 Sept 2017 7:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story