सौरव गांगुली का अध्यक्ष बनना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत : वीरेंद्र सहवाग

Sourav Ganguly becoming president of BCCI is a good sign in Indian cricket team: Virender Sehwag
सौरव गांगुली का अध्यक्ष बनना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत : वीरेंद्र सहवाग
सौरव गांगुली का अध्यक्ष बनना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत : वीरेंद्र सहवाग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने साथी और कप्तान सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने को भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत बताया है। गांगुली अभी बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और उनका BCCI अध्यक्ष बनना तय है क्योंकि इस पद के लिए सिर्फ एक ही नामांकन भरा गया है और वह गांगुली का ही है। सहवाग ने मंगलवार को गांगुली को नई भूमिका के लिए बधाई दी और साथ ही कहा कि यह भारती क्रिकेट के लिए महान पल है।

सहवाग ने ट्वीट किया, दादा सौरव गांगुली को बधाई। देर है पर अंधेर नहीं है। आपका अध्यक्ष बनना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। मैं समझता हूं कि यह भारतीय क्रिकेट में आपके अतुलनीय योगदान की एक कड़ी होगी।

गांगुली हालांकि एक साल से भी कम समय के लिए BCCI बॉस होंगे। सितम्बर 2020 में वह कूलिंग पीडियड में चले जाएंगे क्योंकि वह बीते पांच साल से सीएबी के अध्यक्ष हैं। BCCI संविधान के मुताबिक कोई भी अधिकारी सिर्फ छह साल के लिए किसी पद पर रह सकता है। अभी BCCI की कमान प्रशासकों की समिति के पास है लेकिन 23 अक्टूबर को यह समिति गांगुली और उनकी नई टीम को जिम्मेदारी सौंपकर मुक्त हो जाएगी।

Created On :   15 Oct 2019 11:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story