जयपुर: हवा में फटा स्पाइसजेट के विमान का टायर, 189 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

जयपुर: हवा में फटा स्पाइसजेट के विमान का टायर, 189 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
हाईलाइट
  • एक टायर फटने के कारण स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग
  • विमान में 189 यात्री सवार थे
  • सभी को सुरक्षित निकाला गया

डिजिटल डेस्क, जयपुर। यात्रियों से भरा स्पाइसजेट का एक विमान पायलट की सूझबूझ से बुधवार को हादसे का शिकार होने से बच गया। स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर विमान का टायर फटने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर उसकी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर एसजी-58 विमान का हवा में ही एक टायर फटने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। विमान सुबह 9.03 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा। विमान में कुल 189 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

बताया गया कि, दुबई से आ रही स्पाइसजेट फ्लाइट के पायलट को लैंडिंग से पहले ही पता चल गया था कि, दाहिने हिस्से का एक टायर फटा हुआ है। पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई। हालांकि अब इसी फ्लाइट से दुबई जाने वाले लोग विमान बदलने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। 

 

Created On :   12 Jun 2019 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story