22 अप्रैल से नागपुर से पुणे के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Summer special train to run from Nagpur to Pune from April 22
22 अप्रैल से नागपुर से पुणे के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
22 अप्रैल से नागपुर से पुणे के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से नागपुर के अजनी स्टेशन से अजनी-पुणे-अजनी समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। 22 अप्रैल से 25 जून तक कुल 20 फेरियां चलाई जाने वाली है, जिससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है। ट्रेन नंबर-02124/ 02123 अजनी-पुणे-अजनी में कुल 15 कोच रहेंगे, जिसमें 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 10 स्लीपर एवं 2 जनरल कोच शामिल रहेंगे।  

साप्ताहिक सुपर फास्ट हर सोमवार को होगी रवाना 

ट्रेन नंबर-02124 अजनी-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अजनी से प्रति सोमवार को 22 अप्रैल से 24 जून तक शाम 7.50 बजे प्रस्थान करेगी। वर्धा आगमन 8.50, प्रस्थान 8.53, धामणगांव आगमन 9.35, प्रस्थान 9.36, बडनेरा आगमन 10.37, प्रस्थान 10.40, अकोला आगमन 11.42, प्रस्थान 11.45, मलकापुर (दूसरे दिन) आगमन मध्यरात्रि 12.55, प्रस्थान 12.57, भुसावल आगमन 01.55, प्रस्थान 02.00, मनमाड़ आगमन तड़के 04.40, प्रस्थान 04:45, कोपरगांव आगमन सुबह 06.39, प्रस्थान 06.40, दौन्ड आगमन 10.00, प्रस्थान 10.15, एवं  पुणे आगमन (दूसरे दिन) 11.45 बजे होगा। इसी तरह ट्रेन नंबर-02123 पुणे-अजनी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पुणे से प्रति मंगलवार 23 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी।

अजनी स्टेशन का तेजी से विकास

दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान, दौन्ड आगमन 4.20, प्रस्थान 4.35, कोपरगांव आगमन 7.34, प्रस्थान 7.35, मनमाड़ आगमन 8.30, प्रस्थान 8:35, भुसावल आगमन 10.40, प्रस्थान 10.45, मलकापुर आगमन 11.40, प्रस्थान 11.42, अकोला (दूसरे दिन) आगमन मध्यरात्रि 12.52, प्रस्थान 12.55, बडनेरा आगमन 02.27, प्रस्थान 02.30, धामणगांव आगमन 03.02, प्रस्थान 03.03, वर्धा आगमन 03.40, प्रस्थान 03.43 एवं  अजनी आगमन (दूसरे दिन) तड़के 05.15 बजे होगा । गौरतलब है कि अजनी स्टेशन का विकास होने के बाद यहां से अन्य कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह नागपुर के ही इतवारी स्टेशन से भी कई ट्रेने छोड़ी जा रही है नागपुर रेलवे स्टेशन की बजाए कई ट्रेनें अब इन दोनों स्टेशनों से संचालित की जा रही है। 
 

Created On :   10 April 2019 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story