राजनीति: मोदी सरकार का जातिगत जनगणना का फैसला ऐतिहासिक, कांग्रेस पर बरसे जगदंबिका पाल

मोदी सरकार का जातिगत जनगणना का फैसला ऐतिहासिक, कांग्रेस पर बरसे जगदंबिका पाल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा।

लखनऊ, 17 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि यह फैसला वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है, जिसे कांग्रेस ने हमेशा नजरअंदाज किया।

जगदंबिका पाल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक फैसला लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने न केवल इसकी घोषणा की, बल्कि 16 जून को अधिसूचना जारी कर पूरी समय-सारिणी भी दे दी। पहाड़ी क्षेत्रों में जनगणना 1 अक्टूबर 2026 तक और पूरे देश की जनगणना के आंकड़े 1 मार्च 2027 तक उपलब्ध होंगे।"

उन्होंने कहा कि 34 लाख कर्मचारी घर-घर जाकर जनगणना करेंगे, जिसमें जातिगत जानकारी भी शामिल होगी।

पाल ने कांग्रेस और सपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने कभी इस मांग पर फैसला नहीं लिया। अब जब मोदी सरकार ने कदम उठाया, तो वे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भ्रम फैला रहे हैं। अखिलेश को लगता है कि उनकी पिछड़ा वर्ग की राजनीति कमजोर हो जाएगी।"

उन्होंने लोकसभा चुनाव में सपा द्वारा संविधान और आरक्षण खत्म होने का डर दिखाने की बात को भी खारिज किया और कहा, "यह उनकी बौखलाहट है। जनगणना संवैधानिक प्रक्रिया है और इसमें सभी राज्यों के कर्मचारी शामिल होंगे।"

कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए पाल ने कहा, "कांग्रेस एक तरफ ईरान का समर्थन करती है, दूसरी तरफ इजरायल पर हमला बोलती है। यह उनकी दोहरी नीति है।"

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वैश्विक मंचों पर शांति की बात करती है। पीएम मोदी कहते हैं कि दुनिया युद्ध दे रही है, लेकिन हमने गौतम बुद्ध का शांति का संदेश दिया है। आज पूरी दुनिया भारत की शांति पहल की सराहना कर रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jun 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story