लोकसभा चुनाव 2024: बालाघाट में पीएम मोदी ने दिया 27 मिनट लंबा भाषण, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

बालाघाट में पीएम मोदी ने दिया 27 मिनट लंबा भाषण, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
  • बालाघाट में हुई बीजेपी की रैली
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए शामिल
  • विपक्ष पर जमकर बोला हमला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव और प्रत्याशी के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बालाघाट में आयोजित विशाल रैली में शामिल हुए। पीएम मोदी बालाघाट से भाजपा प्रत्याशी और पार्षद भारती पारधी का प्रचार किया। इस दौरान सभा स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंडला से भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे। रैली में भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह पटेल, गौरिशंकर बिसेन, सांसद ढाल सिंह बिसेन, राम किशोर कावरे, विधायक गौरव पारधी, दिनेश राय मुनमुन जैसे दिग्गज नेता ने भी हिस्सा लिया था। वहीं, पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। इसके अलावा सभा में मौजूद लोगों ने 'फिर के बार मोदी सरकार' के नारे भी लगाए।


Live Updates

Created On :   9 April 2024 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story