3 बार विधायक रहे अमीत साटम को मुंबई बीजेपी का नया अध्यक्ष चुना गया- सीएम देवेंद्र फडणवीस

- मुंबई इकाई के लिए एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति जरूरी थी
- अमीत साटम को विद्वान और दृढ़निश्चयी विधायक के रूप में जाना जाता है
- नगर निकाय चुनावों में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी बीजेपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 3 बार विधायक रहे अमीत साटम को मुंबई बीजेपी यूनिट का नया अध्यक्ष चुना गया है। बीजेपी ने मुंबई का नया अध्यक्ष साल के अंत में होने वाले बीएमसी चुनावों को देखते हुए किया है। आपको बता दें 49 वर्षीय साटम लगातार तीन बार मुंबई के अंधेरी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
सीएम फडणवीस ने उम्मीद जताई कि साटम के नेतृत्व में बीजेपी बीएमसी में फिर से सत्ता हासिल करेगी। फडणवीस ने आगे कहा कि मुंबई और राज्य के वरिष्ठ नेताओं के समर्थन से उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी शहर के नगर निकाय चुनावों में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। सीएम ने कहा कि साटम लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हैं और पिछले कई सालों में कई अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं
सीएम फडणवीस ने साटम पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बीजेपी आगामी नगर निगम चुनावों में अपनी जीत की लय बनाए रखेगी। फडणवीस ने आगे कहा कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी ने (निवर्तमान) नगर इकाई प्रमुख आशीष शेलार की अगुवाई में एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज की और मुंबई में अपना दबदबा बरकरार रखा।
सीएम ने कहा शेलार की ओर से कैबिनेट में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाले जाने के बाद मुंबई यूनिट के लिए एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति जरूरी थी। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर हुई चर्चा के बाद अमित साटम को ये जिम्मेदारी दी है। । उन्होंने कहा उन्हें एक विद्वान और दृढ़निश्चयी विधायक के रूप में जाना जाता है। साटम मुंबई के ज्वलंत मुद्दों से अच्छी तरह भलीभांति से परिचित हैं और उन्होंने उनसे निपटने के लिए आवश्यक कौशल का प्रदर्शन किया है।
Created On :   25 Aug 2025 1:13 PM IST