'80 हराओ, भाजपा हटाओ' के नारे पर सपा कर रही काम : अखिलेश यादव
आजमगढ़ , 29 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी से भाजपा को हटाने का मतलब है, देश से इसे हटना। "80 हराओ, भाजपा हटाओ", इस नारे पर समाजवादी पार्टी काम कर रही हैं। पीडीए ही एनडीए का मुकाबला करेगा।
अखिलेश यादव शुक्रवार को आजमगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका होगी। प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया करेगी। उत्तर प्रदेश में यह हारेगी तो देश से हटेगी। समाजवादियों ने नारा दिया है "80 हराओ, भाजपा हटाओ"। पार्टी इसी नारे को लक्ष्य मान कर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों से आय दोगुनी करने और नौजवानों को नौकरी देने का झूठा वादा किया था। केन्द्र की 10 वर्ष की इस सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया। सरकार को बताना चाहिए कि उसने कितने नौजवानों को नौकरी दी।
यादव ने कहा कि इस सरकार ने अखबारों में विज्ञापन दिया कि ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 40 लाख करोड़ का एमओयू हुआ। विधानसभा में भी एमओयू होने की घोषणा की, लेकिन दो साल में अभी तक किसी जिले में कोई कारखाना लगता नहीं दिखाई दिया है। किसी भी नौजवान को रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इनकी नोटबंदी की नीति पूरी तरह से फेल रही है। नोटबंदी भाजपा सरकार की विफलता है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार सामाजिक न्याय की विरोधी है। जातीय जनगणना की विरोधी है। बिना जातीय जनगणना सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता। भाजपा सरकार का 'जीरो टॉलरेंस' जीरो हो चुका है।
--आईएएनएस
विकेटी/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Dec 2023 11:52 PM IST