चुनाव साल..दौरा और सौगात: आज गया में गरजेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, लालू और तेजस्वी ने कसा तंज

आज गया में गरजेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, लालू और तेजस्वी ने कसा तंज
  • पीएम मोदी औंटा-सिमरिया पुल का करेंगे शुभारंभ
  • लालू यादव ने कसा तंज ,कहा नीतीश कुमार की राजनीति का पिंडदान करेंगे मोदी
  • तेजस्वी ने कहा गया में आज जुमलों की बारिश

डिजिटल डेस्क, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार 11 बजे गया पहुंचेंगे। पीएम मोदी बोधगया मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे। अपने बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी आज बिहार वासियों को 12,992 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देने वाले हैं। आपको बता दें कुछ महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है, पीएम मोदी के बिहार दौरे को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का पौने तीन महीने में यह चौथी यात्रा होगी। मिली जानकारी के अनुसार बोधगया के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 15 मिनट के लिए बेगूसराय के सिमरिया जाएंगे और वहां राजेन्द्र पुल से समानांतर गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट आएंगे और कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी पांच प्रमुख लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से अपने घरों की चाबी भी वो सौपेंगे। लाभार्थियों में तीन ग्रामीण और दो शहरी परिवार शामिल हैं। पीएम मोदी गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और बुद्ध सर्किट की वैशाली से कोडरमा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इन रेलों के परिचालन से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की और लिखा ऐ पीएम जी, काहे बोलते हैं इतना झूठ सुबह शाम जी? गया में आज जुमलों की बारिश करने से पहले ये गाना जरूर सुन लेना, बिहार की जनता के उद्गार हैं, आप के लिए

पीएम मोदी के आगमन को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पोस्ट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक 56 सेंकेंड का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें नीतीश कुमार और पीएम मोदी को लेकर राजनीतिक हमले किए गए हैं।

Created On :   22 Aug 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story