मानसून सत्र: आखिरी दिन दोनों ही सदनों में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित

- प्रश्नकाल में केंद्र के मंत्री सदन सदस्यों के प्रश्नों का देते हैं उत्तर
- विपक्षी सांसद बिहार वोटर लिस्ट रिव्यू के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे
- बार- बार विपक्ष की मांग पर भी सदन प्रमुख ने कोर्ट केस बताते हुए मंजूरी नहीं दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में आज गुरुवार को मौजूदा मानसून सत्र का आखिरी दिन है। सत्र के आखिरी दिन दोनों ही सदनों में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही है। अंतिम दिन भी राज्यसभा और लोकसभा दोनों में ही प्रश्नकाल नहीं चल सका और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरु हुई।
आपको बता दें प्रश्नकाल में केंद्र के मंत्री सदन सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देते हैं, सदन में सवालों का लिखित में ही उत्तर दिया जाता है। मौजूदा सत्र के अधिकांश कार्य दिवसों में प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ा। विपक्ष संसद में इलेक्शन कमीशन की ओर से कराए जा रहे बिहार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण एसआईआर को लेकर चर्चा चाहता है। बार- बार विपक्ष की मांग पर भी सदन प्रमुख ने इसकी मंजूरी नहीं मिली है।
इसको लेकर राज्यसभा के उपसभापति का कहना है कि अदालत में विचाराधीन विषयों पर सदन में चर्चा की अनुमति नहीं हैं। राज्यसभा कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। दूसरी ओर लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही हंगामा शुरू हो गया। जिससे दोपहर 12 बजे तक सदन कार्यवाही स्थगित हुई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह इस सत्र का आखिरी दिन है, आप प्रश्नकाल नहीं चलने दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
Created On :   21 Aug 2025 12:17 PM IST