हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: आप ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, बाजेपी-कांग्रेस के बागियों को भी दिया टिकट
- आप ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
- 11 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
- कांग्रेस-बीजेपी के बागियों को भी दी टिकट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। 11 उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस से आए बागियों को भी टिकट दिए हैं। इस तरह पार्टी अब तक कुल 40 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। आज दो लिस्ट जारी की गई है, जिनमें पहली में 9 और दूसरी में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
पिछली दो सूचियों की तरह इसमें भी पार्टी ने कांग्रेस-बीजेपी के बागियों को अपना प्रत्याशी बनाया है। मंगलवार को ही पार्टी में शामिल हुए बीजेपी के सतीश यादव और सुनील राव को आप ने अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे ही कांग्रेस से आए भीम सिंह राठी को भी पार्टी ने टिकट दिया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। जिसमें पार्टी ने पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह को बरवाला से टिकट दिया। वह एक दिन पहले ही भाजपा से ‘आप’ में शामिल हुए थे। इससे पहले सोमवार को पार्टी ने सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ बात न बनने के बाद 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
तीसरी लिस्ट के मुताबिक, आप ने रीता बामनिया को साढौरा, किशन बजाज को थानेसर और हवा सिंह को इंद्री से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल और बरवाला से छत्रपाल सिंह को टिकट दिया है। पार्टी ने जवाहर लाल बावल से, प्रवेश मेहता फरीदाबाद और अबाश चंदेला तिगांव से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की आखरी तारीख 12 सितंबर है। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजा आएगा।
Created On :   11 Sept 2024 12:48 AM IST