Bihar Assembly Elections 2025: RJD ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर दिया बड़ा बयान, पार्टी नेता सिद्दीकी ने तेजस्वी यादव के नाम का जिक्र करते हुए कही ये बात

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बड़ी बता कही है। उनका कहना है कि महाठबंधन के सभी दल मिलकर औपचारिक तौर पर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि एनडीए की तरह से नीतीश कुमार सीएम का चेहरा है तो तेजस्वी यादव के नाम का भी ऐलान गठबंधन को कर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो जनता सवाल करेंगी की आपका मुख्यमंत्री कौन होगा?
सिद्दीकी ने बताया, "1-2 दिनों के अंदर महागठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों पर फैसला हो जाएगा। गठबंधन के घटक दलों के बीच बातचीत अंतिम दौर में है।" उन्होंने मुकेश सहनी के उपमुख्यमंत्री की मांग पर कहा, "महागठबंधन बैठकों में मेंबर के तौर पर हम बैठते हैं। मेरी उपस्थिति में ऐसी बातें नहीं होती हैं।"
उनसे जब मीडिया ने पूछा की क्या चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल किया जा सकता है? इसके लिए उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा तो बुला रहे है। लेकिन, सिद्दीकी ने इस सवाल के जवाब में कहा, "उनके अंगने में हमारा क्या काम, लेकिन यह जरुर कहूंगा इब्तिदा ए-इश्क है रोता है क्या आगे-आगे देखिए होता है क्या।"
असदुद्दीन ओवैसी के महागठबंधन में शामिल होने वाले सवाल पर उन्होंने बताया, "ओवैसी ने गठबंधन के लिए औपचारिक रुप से संपर्क नहीं किया। जब औपचारिक रूप से संपर्क साधा जाता है तब न बातचीत की जाती है। हम उनको अच्छा पार्लियामेंट्रियन मानते रहे हैं।"
उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा, "नीतीश हम लोगों के साथी नेता रहे हैं। उनका लालन पालन समाजवादी आंदोलन में हुआ है। मुझे अफसोस होता है कि नीतीश ने कैसे बीजेपी जैसी पार्टी से गठबंधन कर लिया, जो नफरत फैलाती है। सत्ता के लिये समझौता किया।"
Created On :   10 Oct 2025 1:17 AM IST