बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा जो 2 लाख से अधिक वोटर्स के नहीं हुए पत्नी के क्या होंगे?

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा अगर वो मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं आज भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दूंगी। अगर वो ये शर्त भी रखते हैं कि मैं अपने परिवार से न मिलूं, तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं। लेकिन शर्त ये है कि वो मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करें। पवन जी 15 साल तक पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक के तौर पर काम कर रहे हैं लेकिन इन 15 सालों में वह अपने लिए टिकट नहीं हासिल कर पाए हैं। ऐसे में मैं उनसे कैसे कह सकती हूं कि वह मुझे भाजपा से टिकट दिला दें? पहले वो अपने लिए तो टिकट हासिल कर लें तब तो वो मुझे टिकट दिलाएंगे
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आगे कहा मैं बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ना चाहती हूं क्योंकि पवन सिंह उस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से एक बार भी उस क्षेत्र में नहीं गए हैं। जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया था, उनकी उम्मीदों और भावनाओं के साथ विश्वासघात किया गया है। फिर भी मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है कि मैं यह सब राजनीतिक कारणों से कर रही हूं। बल्कि राजनीति के लिए वो इतना गिर चुके हैं कि जो 2 लाख से ज़्यादा लोगों ने उन्हें वोट दिया तो आप तो उनके भी नहीं हुए तो पत्नी के क्या होंगे? आप तो किसी के नहीं हुए
भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह ने उनकी पत्नी के साथ विवाद पर कहा, "हमारा मामला कोर्ट में 3-4 साल से चल रहा है। मार्केट में जो बातें चल रही हैं, उनसे हम क्या महसूस कर सकते हैं। आज ही अपनापन क्यों दिखा? ये कौन सा अपनापन है, इसे हम राजनीति ही बोल सकते हैं कि मुझे परेशान करना है।
Created On :   9 Oct 2025 9:12 AM IST