बिहार में विपक्ष के हंगामे के बीच पूरी हुई SIR प्रकिया: विधानसभा चुनाव से पहले EC ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, 14 लाख नए वोटर्स को किया शामिल, यहां देखें पूरा डाटा

विधानसभा चुनाव से पहले EC ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, 14 लाख नए वोटर्स को किया शामिल, यहां देखें पूरा डाटा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रकिया के बाद मंगलवार को चुनाव आयोग ने अंतिम लिस्ट जारी कर दी है। बता दें, इससे पहले बिहार में 7.89 करोड़ वोटर थे। एसआईआर प्रकिया के दौरान इनमें से कुल 65 लाख लोगों का नाम हटाया गया था। इसके बाद राज्य में वोटरों की संख्या 7.24 करोड़ हो गई थी। चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर विपक्ष ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। हालांकि, इन सबके बावजूद अब ईसी ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 14 लाख नए वोटर्स को शामिल किया गया है।


EC ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट

इस बारे में आयोग ने बताया कि अब कोई भी मतदाता आधिकारिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अपने नाम और विवरण को देख सकता है। एसआईआर की प्रक्रिया के तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इसके साथ ही मृतक और डुप्लीकेट एंट्री को हटाया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार जिन मतदाताओं ने अपना स्थानांतरण कराया था, उनके पते भी अपडेट कर दिए गए हैं।

इससे पहले बिहार में एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग ने कहा था कि इस प्रक्रिया के तहत केवल पात्र वोटर्स के नाम को वोटर लिस्ट में बनाए रखना और छूटे हुए वोटर्स को शामिल करना है। चुनाव से कुछ महीने पहले एसआईआर किए जाने पर सवाल उठाते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली थी और चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ गठबंधन की मदद करने का आरोप लगाया था


जानें बिहार के किन-किन जिलों में बढ़े वोटर्स

इससे पहले चुनाव आयोग ने 1 अगस्त 2025 को वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया था। इस लिस्ट में कुल 7 करोड़ 24 लाख 5 हजार 756 वोटर्स का नाम था। इसका मतलब लिस्ट में 65.63 लाख लोगों का नाम हटाया गया था। वहीं, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद आयोग ने 3 लाख लोगों को नोटिस भेजा था। इस दौरान 2.17 लाख लोगों ने नाम कटवाने तो वहीं 16.93 लाख लोगों ने नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया।

फाइनल वोटर लिस्ट के मुताबिक,मुजफ्फरपुर जिले में 88,108 वोटर्स बढ़े हैं। वहीं, कुल मतदाताओं की संख्या 32,03,370 से बढ़कर 32,91,478 हो गई है। पटना जिला की बात करें तो यहां के 14 विधानसभा में वोटर की संख्या 48,15,294 से बढ़कर 46,51,694 हो गई है।

Created On :   30 Sept 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story