सपा सांसद डिंपल यादव टिप्पणी विवाद: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को महिला सांसदों ने दिया जवाब, उठी कड़ी कार्रवाई की मांग

- कोई धर्मगुरु नहीं हैं, किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं- इकरा हसन
- अच्छा होता एनडीए नेता मणिपुर में महिलाओं के साथ खड़े होते- डिंपल यादव
- महिलाओं को अपने सम्मान के लिए एकजुट रहना चाहिए- शांभवी चौधरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की सपा सांसद इकरा हसन ने सपा सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर कहा "एक महिला जनप्रतिनिधि, सबसे बड़ी पंचायत की सदस्य पर ऐसी टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक बात है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए, ये कोई धर्मगुरु नहीं हैं, किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं। इन्हें किसी भी महिला पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
सपा सांसद डिंपल यादव ने उनके खिलाफ ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी को लेकर NDA नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर कहा अच्छा होता यदि वे लोग मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी इसी तरह प्रदर्शन करते और महिलाओं के साथ खड़े होते। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा के नेता और बड़े-बड़े मंत्रियों ने मंच से हमारे सेना के अफसरों के लिए जिस तरह की बयानबाजी की, अगर उनके खिलाफ वे(NDA नेता) खड़े दिखाई देते तो ज्यादा अच्छा होता।
LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने सपा सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर कहा जिस तरीके से एक महिला सांसद को सांप्रदायिकता के आधार पर बदनाम किया गया। ये बिल्कुल गलत है। इसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं। पार्टी की कोई भी विचारधारा हो लेकिन महिलाओं को अपने सम्मान के लिए एकजुट रहना चाहिए। सबसे ज्यादा शर्म की बात है कि अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति को बचाने के लिए अपनी पत्नी के लिए भी आवाज नहीं उठाई। सपा की पूरी की पूरी राजनीति तुष्टिकरण की है। अपने नेता के लिए आवाज उठाने पर अगर इनका वोटबैंक खराब होगा तो ये अपने नेता के लिए भी आवाज उठाने को तैयार नहीं है।
Created On :   28 July 2025 1:08 PM IST