उज्जैन कांग्रेस शहर अध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पद से हटाया गया
- कांग्रेस शहर अध्यक्ष का ऑडियो वायरल
- उज्जैन का मामला
कथित तौर पर भदौरिया का जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे साफ तौर पर कह रहे हैं कि उज्जैन धार्मिक नगरी है और किसी मुस्लिम नेता को यहां से टिकट नहीं मिलने वाला। इस आपत्तिजनक टिप्पणी को महिला नेत्री नूरी खान से जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता का भी नाम इस आडियो में लिया गया है।
ज्ञात हो कि नूरी खान उज्जैन (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट चाह रही हैं और इस टिप्पणी को उन्हीं से जोड़कर देखा जा रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लिया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने रवि भदौरिया को एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है, सोशल मीडिया में चल रहे ऑडियो के मुताबिक, आपका आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, आप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, इसका जवाब आने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार करेगी, तब तक आपको वर्तमान दायित्व शहर अध्यक्ष के पद से मुक्त किया जाता है।
वहीं, भदौरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने वाली है, इसलिए भाजपा इस तरह के फर्जी ऑडिया वायरल कर रही है।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jun 2023 9:07 AM IST