सिंधिया के करीबी बैजनाथ यादव ने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थामा
ग्वालियर चंबल इलाके में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में गिनती होती रही है बैजनाथ यादव की, जो पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं और कई बड़ी जिम्मेदारियों का भी उन्होंने निर्वाहन किया है। वे सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए थे और आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। उनके साथ बदरवास की जनपद पंचायत अध्यक्ष मीरा सिंह और अन्य क्षेत्रों के लोग भी कांग्रेस में शामिल हुए।
बैजनाथ का कहना है कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में गए थे, मगर उन्हें वहां घुटन महसूस हो रही थी, लिहाजा उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने अपने और बैजनाथ यादव के पारिवारिक रिश्तों को याद किया, साथ ही दावा किया कि अनेक भाजपा के नेता कांग्रेस में आने की तैयारी में है। आने वाले समय में सिंधिया के साथ गए लोग कांग्रेस में वापस आ जाएंगे और अकेले सिंधिया भाजपा में रह जाएंगे।
शिवपुरी से बैजनाथ अपने समर्थकों के साथ अनेक गाड़ियों के काफिले के रूप में भोपाल पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले उन्हीं के इलाके के यादवेंद्र सिंह यादव ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jun 2023 7:40 PM IST