बिहार विधानसभा 2025: क्या आप मुझे प्रवेश करने से रोकेंगे? सीएम नीतीश कुमार के गृह गांव जा रहे प्रशांत किशोर को SDM ने रोका, जमकर हुई बहस

- इस साल बिहार में होंगे विधानसभा चुनाव
- बिहार के अलग-अलग इलाकों में जनसुराज पार्टी चला रही सिग्नेचर अभियान
- प्रशांत किशोर को प्रशासन ने नीतीश कुमार के गृह ग्राम जाने से रोका
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पहली बार विधानसभा चुनाव में भाग ले रही प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी अपना सियासी डेब्यु अच्छा करने की जुगत में लगी हुई है। पार्टी बिहार के अलग-अलग इलाकों में अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए सिग्नेचर अभियान चला रही है। इसी के तहत प्रशांत किशोर नालंदा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह गांव कल्याण बिगहा जा रहे थे।
क्या आप मुझे धमका रहे हैं...
इस बीच उन्हें प्रशासन की टीम ने बीच में रोक दिया। SDM के साथ हुई बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा, "क्या आप मुझे गांव में प्रवेश करने से रोकेंगे? क्या मुझे गांव में जाने के लिए आपकी अनुमति की आवश्यकता है? जब मैं अन्य गांवों में गया था तो क्या वहां कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं थी? मैं चाहता हूं कि आप इसे लिखित में दें... क्या आप लोगों को इकट्ठा करके मुझे धमका रहे हैं?... हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं..."
इस पर एसडीएम ने कहा, "आपको अनुमति की आवश्यकता है क्योंकि कानून-व्यवस्था की स्थिति हो सकती है... अगर मेरा इरादा आपको रोकने का होता, तो मैं आपको बिहारशरीफ में ही रोक लेता।"
जन सुराज पार्टी का सिग्नेचर अभियान (हस्ताक्षर अभियान) एक सदस्यता और जन-जागरूकता अभियान है, जिसके तहत पार्टी बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपने संगठन से जोड़ने और अपनी विचारधारा से अवगत कराने का प्रयास करती है। पार्टी के मुताबिक इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिहार में व्यवस्था परिवर्तन और विकास के लिए जन समर्थन जुटाना है। इसके अंतर्गत पार्टी के कार्यकर्ता गाँवों, पंचायतों और प्रखंडों में जाकर लोगों से मिलते हैं, उन्हें जन सुराज पार्टी के लक्ष्यों, जैसे शिक्षा, रोजगार, शराबबंदी की समीक्षा, और सामाजिक सुधार, के बारे में बताते हैं।
Created On :   18 May 2025 6:34 PM IST