बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'मेरी वजह से डिप्टी सीएम बने तेजस्वी यादव', प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

- बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ दिनों का समय बाकी
- बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशांत किशोर
- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर किया बड़ा दावा
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पहली बार चुनाव लड़ रही जनसुराज पार्टी के संस्थापक अपने दल को जीत दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया।
न्यूज चैनल आजतक से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने दावा किया कि यदि उनकी सहमति न होती, तो तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम नहीं बन पाते। नीतीश कुमार को लेकर पीके ने कहा, "उनसे अब भी मेरा व्यक्तिगत स्नेह है लेकिन अब राजनीतिक तौर पर नीतीश बाबू की मानसिक और शारीरिक स्थिति वो नहीं है, जिस नीतीश कुमार को हम लोग जानते थे और सहयोग किया था।"
तो डिप्टी सीएम न पाते तेजस्वी..
जनसुराज के संस्थापक ने कहा, 'हमारा लक्ष्य बिहार में सामाजिक-राजनीतिक आमूल-चूल परिवर्तन लाना है। हम एमएलए और मंत्री बनने नहीं आए हैं। यदि ऐसा होता, तो 2015 में हम लोग चुनाव जीते हुए थे, अगर हमारी सहमति न होती तो, तेजस्वी भी डिप्टी सीएम नहीं बन पाते, जाकर लालू यादव से पूछ लीजिएगा।' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2015 की कैबिनेट में वो लोग शामिल नहीं हो पाए, जिनका हमने विरोध किया था। उस दौरान हमी लोग सभी निर्णय कर रहे थे।
वहीं इस सवाल पर कि 'तेजस्वी भी इसी तरह का दावा करते हैं, आपका और उनका बयान एक जैसा है।' इस पर प्रशांत किशोर ने कहा, तेजस्वी यादव साल भर पहले नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम बने थे। हमारे और उनमें फर्क ये है कि मई 2020 को जब मैं बिहार आया तो नीतीश बाबू ने मुझे बुलाया और मैंने निकलकर उनसे कहा कि आप जो ऑफर दे रहे हैं, वो मुझे स्वीकार नहीं है, इसके लिए आपका धन्यवाद।
Created On :   25 Aug 2025 9:06 PM IST