बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'सत्ता में बैठे लोग जनता से डर रहे...', प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार में मंत्री मंगल पांडेय को लिया आड़े हाथ

सत्ता में बैठे लोग जनता से डर रहे..., प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार में मंत्री मंगल पांडेय को लिया आड़े हाथ
  • बिहार में इस होने है विधानसभा चुनाव
  • प्रशांत किशोर ने मंगल पांडेय पर साधा निशाना
  • स्वास्थ्य मंत्री से 100 करोड़ का मांगा हिसाब

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के अंत से पहले होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। इसे लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं। इस कड़ी में जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव यात्रा रविवार को नालंदा के हरनौत पहुंची। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर पलटवार किया। जिसमें उनके द्वारा दिल्ली में 86 लाख रुपये का फ्लैट खरदीने का खुलासा हुआ था। इसके अलावा प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को भी आड़े हाथों लिया।

प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर साधा निशाना

एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई हमसे नहीं डरता। हम किसी भी तरह के दबंग नहीं हैं। हमारे पास पुलिस सुरक्षा नहीं है। मैं एक साधारण परिवार का साधारण लड़का हूं, सत्ता में बैठै लोग जो लोग डरते हैं वे लोगों से डर रहे हैं।"

प्रशांत किशोर ने कहा कि मंगल पांडेय ने यह तो स्वीकार कर लिया कि दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये लिए। यह बताकर वो फंस गए हैं। अब वो बताएं कि बाकी के 61 लाख रुपये किससे लिए? नहीं तो 7 दिन में हम बता देंगे। इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि मंगल पांडेय को कर्ज लेना था तो खुद क्यों नहीं लिए? पिताजी के अकाउंट में लेकर पत्नी को क्यों भेजे?

प्रशांत किशोर ने कहा कि मंगल पांडेय झूठ बोल रहे हैं और सवाल पूछे कि उनके विभाग ने दिलीप जायसवाल के मेडिकल कॉलेज को NOC दिया या नहीं और 450 एंबुलेंस का करीब 100 करोड़ रुपया एंबुलेंस कंपनी को दिया या नहीं?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को घेरा

इतना ही नहीं, बल्कि जनसुराज पार्टी के मुखिया ने मंगल पांडेय के जवाब कि किशनगंज के एमजीएम कॉलेज को मान्यता देने में स्वास्थ्य विभाग का कोई रोल नहीं है, पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब तक स्वास्थ्य विभाग एनओसी नहीं देता है, तब तक यूजीसी डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता नहीं देती है।

उन्होंने कहा कि यह सीधी बात है कि मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य मंत्री रहते दिलीप जायसवाल की मदद से दिल्ली में फ्लैट खरीदा। इसके बदले में स्वास्थ्य विभाग ने एनओसी दी, जिससे एमजीएम कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता मिली।

पीके ने साथ ही यह भी बताया कि बिहार सरकार के जरिए साल 2022 में खरीदे गए एम्बुलेंस का करीब 100 करोड़ रुपया पेमेंट किया जा चुका है। मामला कोर्ट में जाने की वजह से बाकी एम्बुलेंस का पेमेंट अटक गया है। इससे पहले प्रशांत किशोर के आरोप पर मंगल पांडेय ने कहा था कि एम्बुलेंस खरीद में कोई पेमेंट नहीं किया गया है।

Created On :   11 Aug 2025 1:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story