राहुल गांधी के डीएनए में है ऐतिहासिक पल में नकारात्मक राजनीति करना : भाजपा

राहुल गांधी के डीएनए में है ऐतिहासिक पल में नकारात्मक राजनीति करना : भाजपा
Patna: BJP spokesperson Gaurav Bhatia addresses a press conference at the party office in Patna on Oct 29, 2020. (Photo: IANS)
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। संसद के नवनिर्मित भवन के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा उठाए सवालों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल की याद दिलाते हुए पूछा है कि 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पार्लियामेंट लाइब्रेरी की नींव क्यों रखी थी? इसके साथ ही भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि देश के लिए ऐतिहासिक पल में नकारात्मक राजनीति करना राहुल गांधी और कांग्रेस के डीएनए में है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जब भी देश के लिए कोई ऐतिहासिक पल आता है, उस पर नकारात्मक राजनीति करना, छाती पीटना और उसमें कोई न कोई दोष निकालना, राहुल गांधी और कांग्रेस का यही चरित्र है और डीएनए है। उन्होंने कहा कि नकारात्मक राजनीति करना राहुल गांधी और कांग्रेस के डीएनए में है।

भाटिया ने यूपीए सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी इसकी आवश्यकता जताई थी, उस समय केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा था कि भारत के लोकतंत्र को नए संसद भवन की आवश्यकता है। सपना देखा इन्होंने और पूरा किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने।

वहीं भाजपा नेता हरीश खुराना ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा कि पार्लियामेंट बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को बुलाने की बात करने वाली कांग्रेस यह बताए कि 1987 में पार्लियामेंट लाइब्रेरी की नींव रखे जाने के समय के इस वीडियो में राष्ट्रपति कहां हैं? सिर्फ तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही नजर आ रहे हैं।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2023 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story