सिंहदेव के उप मुख्यमंत्री बनने से भाजपा की उम्मीदें टूटी : बघेल
डिजिटल डेस्क, रायपुर। कांग्रेस हाईकमान द्वारा छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले ने राज्य की सियासत को गरमा दिया है। भाजपा की ओर से आए बयानों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। बघेल ने कहा है कि भाजपा निराश, हताश है, क्योंकि उसकी उम्मीद टूट गई है। भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा के लोग तो पहले ही हथियार डाल चुके हैं तभी बार-बार प्रभारी बदल रहे हैं, प्रदेश नेतृत्व बदल रहे हैं, हताशा में है भाजपा। अभी हाल ही में महाराज साहब को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया। उसके बाद से ट्विटर और सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रियाएं दिखी। पहले जैसे जोगी फैक्टर के कारण हम लोग लगातार सत्ता से वंचित हो जाते थे। इसलिए, वह लोग उम्मीद कर रहे थे। लेकिन, ‘पर भरोसा, तीन परोसा‘ नहीं चलेगा।
बघेल ने भाजपा को मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा, दूसरे के भरोसे खुद मेहनत करते नहीं। दूसरे के भरोसे सत्ता में आना चाहते हैं। वैसे भी साढ़े चार और पौने पांच साल कोई काम नहीं किया। अब चुनाव को तीन महीने बचे हैं तो पूरी सक्रियता प्रभारियों की दिखाई दे रही है। स्थानीय अभी सक्रिय नहीं हुए हैं। पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण और बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे और उसके बाद टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला पार्टी हाईकमान ने लिया। पार्टी हाईकमान के फैसले के बाद भाजपा हमलावर हुई और उसने तरह-तरह से हमले बोले। जिसका जवाब भूपेश बघेल ने दिया।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jun 2023 10:16 PM IST