फेवरेट पीएम के सवाल पर पीएम मोदी नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी कितने प्रतिशत वोट, जानिए जनता का पसंदीदा पीएम कौन?
- राजनैतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग हुई तेज।
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। जिसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे। इस चुनावों को देखते हुए देश की सभी राजनैतिक पार्टियां अभी से ही अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। वहीं विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब राजनैतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गयी है। पीएम मोदी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वहीं पीएम मोदी ने बीजेपी 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उनके इस दौरे ने राज्य में चुनवी बिगुल फूंकने का काम किया है।
सियासी हलचल के बीच सी-वोटर (एबीपी न्यूज) ने ओपिनियन पोल किया। सीवोटर ने ओपिनियन पोल में जानने की कोशिश की है कि पीएम की पहली पसंद कौन है?
सर्वे में नतीजे आए सामने
सर्वे में शामिल 57 फीसदी लोगों की पहली पंसद पीएम नरेंद्र मोदी हैं।
18 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम पद के लिए पसंद किया है।
8 फीसदी लोगों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया है।
वहीं 3 फीसदी लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और 14 फीसदी लोगों ने अन्य को पीएम पद की पसंद बताया है।
सर्वे के नतीजे,पीएम की पसंद कौन?
नरेंद्र मोदी- 57%
राहुल गांधी-18%
योगी- 8%
केजरीवाल- 3%
अन्य- 14%
सर्वे में आए नतीजों से साफ है कि पीएम पद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ही लोगों के बीच पहली पसंद है। एबीपी न्यूज की मानें तो सी-वोटर ने एमपी में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया जिसके नतीजे पूरी तरह से लोगों के साथ हुई बातचीत और व्यक्त की गई राय पर आधारित है, जानकारी के मुताबिक इस सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है। सर्वे के 26 मई से 26 जून तक किया गया है।
Created On :   27 Jun 2023 8:38 PM IST