नरेंद्रनगर में 15 जुलाई को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

नरेंद्रनगर में 15 जुलाई को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

डिजिटल डेस्क, देहरादून। नरेंद्रनगर में 15 जुलाई को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री शाह करेंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने 28 जून को अहम बैठक बुलाई।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में आगामी 15 जुलाई को एक होटल में होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ के सीएम व इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री शिरकत करेंगे। इनके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के कई अधिकारी भी शामिल होंगे।

इसकी तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने 28 जून को अहम बैठक बुलाई है। इस संबंध में सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने सभी सचिवों को बैठक की सूचना भेज दी है। बैठक में 17 बिंदुओं के अलावा तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jun 2023 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story