सीजफायर पर घमासानन जारी: 'ट्रंप हमारे दोस्त नहीं', बार-बार सीजफायर का क्रेडिट ले रहे अमेरिकी राष्ट्रपति पर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान

ट्रंप हमारे दोस्त नहीं, बार-बार सीजफायर का क्रेडिट ले रहे अमेरिकी राष्ट्रपति पर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान
  • सीजफायर पर गर्मा-गर्मी
  • ट्रंप को लेकर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान
  • पीएम मोदी ने कहा- भारत और पाक के बीच हुई युद्धविराम की बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर वाले बयान पर आजाद समाज पार्टी- कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद की प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, ट्रंप भारत औप पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का क्रेडिट बार-बार ले रहे हैं। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 जुलाई) को लोकसभा में यह साफ कर दिया कि युद्धविराम भारत-पाक की बातचीत के बाद हुआ। इसमें दुनिया के किसी अन्य नेता का कोई रोल नहीं है। इस पर चंद्रशेयखर आजाद ने कहा कि बार-बार ट्रंप का ऐसे दावे करना इस बात का सबूत है कि वह हमारे दोस्त नहीं हैं।

'ट्रंप हमारे दोस्त नहीं'

चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि एक तरफ अमेरिका कह रहा है कि वे हमारे अच्छे दोस्त हैं और दूसरी तरफ वे युद्ध विराम कराने की बात करके नीचा दिखा रहे हैं। कल ही हमारे सदन में इस बात पर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमने उनसे कोई बात नहीं की। विदेश मंत्री ने भी इसे दोहराया है। बार-बार ट्रंप का ये कहना, इससे समझ आता है कि वे हमारे दोस्त नहीं हैं। ऐसे दोस्त से तो दुश्मन अच्छे हैं। वे बार-बार हमारे देश और प्रधानमंत्री को अपमानित कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि सदन में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाए। मैंने सदन में भी कई बार कहा है कि हमसे चूंक हुई है। हमारे पास मौका था कि PoK वापस ले लेते। हमें चूकना नहीं चाहिए। भाजपा जिस अखण्ड भारत की बात करती है उसकी पहली सीढ़ी हम चढ़ जाते अगर ये मौका ना चूकते।

पीएम मोदी ने किया साफ

पीएम मोदी ने कल (29 जुलाई) को लोकसभा में युद्धविराम को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने यह साफ कर दिया कि भारत-पाक के बीच सीजफायर दोनों देशों की बातचीत के बाद ही हुआ था। इस चीज में दुनिया के किसी भी नेता की कोई भूमिका नहीं थी।

Created On :   30 July 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story